Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के अलग-अलग क्षेत्रों में पुलिस के द्वारा अभियान चलाकर 6 लोगों को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया है, जबकि शराब बिक्री की सूचना पर एक गांव में की गई छापेमारी के दौरान एक शराब तस्कर मौके पर से शराब छोड़ कर भागने में कामयाब हो गया, हालांकि पुलिस के द्वारा मौके पर से कुल 8 लीटर महुआ से निर्मित शराब बरामद किया गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इससे जुड़ी जानकारी लेने पर चैनपुर थाना संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया शराब कारोबारी एवं शराब उपयोगकर्ताओं के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है जिसके तहत सतौना पुल के समीप से राजा राय पिता राधे राय ग्राम उदयरामपुर, पंकज कुमार पिता स्वर्गीय बगेदू राय ग्राम मोकरी, रामचरण राय पिता स्वर्गीय मुन्नी राय, ग्राम मोखरी, गोविंद राय पिता मुरत राय ग्राम उदयरामपुर को गिरफ्तार किया गया है।
वही पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम गाजीपुर में 2 लोगों के द्वारा घर के पास ही नशे में हंगामा किया जा रहा है, मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा हंगामा कर रहे लोगों को पकड़ा गया, पूछताछ के दौरान एक युवक के द्वारा अपना नाम हरिराम कुमार पिता स्वर्गीय झांगुर बिंद एवं विदेशी बिंद पिता स्वर्गीय रामधाजा बिंद दोनों ग्राम गाजीपुर के निवासी का नाम शामिल है, गिरफ्तार सभी लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
वही पुलिस को सूचना मिली कि डीहा पहाड़ी पर एक व्यक्ति के द्वारा महुआ से निर्मित शराब बेचा जा रहा है, सूचना पर पुलिस के द्वारा तत्काल छापेमारी की गई छापेमारी के लिए पुलिस अभी पहाड़ के नीचे ही थी कि उक्त शराब कारोबारी पुलिस को देखकर मौके पर से भाग निकला मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा जांच पड़ताल की गई तो मौके पर से सफेद रंग के झोले में से कुल 8 लीटर पॉलिथीन में पैक किया हुआ महुआ से निर्मित शराब बरामद किया गया है, शराब कारोबारियों के विरुद्ध अभी भी छापेमारी अभियान चल रही है।