Homeभागलपुरनशे के विवाद ने लिया हिंसक रूप, फायरिंग और चाकूबाजी से मचा...

नशे के विवाद ने लिया हिंसक रूप, फायरिंग और चाकूबाजी से मचा हड़कंप

पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और फरार आरोपी की तलाश जारी है।

Bihar: भागलपुर जिले के बबरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत कुतुबगंज मोहल्ले में मंगलवार की रात उस समय अफरातफरी मच गई, जब नशीले पदार्थ के कथित कारोबार को लेकर दो गुट आमने-सामने आ गए। देखते ही देखते विवाद ने हिंसक रूप ले लिया और फायरिंग के साथ चाकूबाजी की घटना सामने आई। इस वारदात में सोनू चौरसिया नामक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिसके गर्दन पर चाकू से काफी गहरा वार किया गया है, जिससे उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। स्थानीय लोगों की मदद से घायल सोनू को तुरंत जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल (जेएलएनएमसीएच) लाया गया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsजहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए देर रात पटना रेफर कर दिया। डॉक्टरों के अनुसार, सोनू के शरीर में गोली लगने की पुष्टि एक्स-रे जांच के बाद ही हो सकेगी। नगर डीएसपी-2 राकेश कुमार ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि कुतुबगंज निवासी गुलशन और उसका दोस्त हिमांशु का सोनू चौरसिया के साथ पहले से विवाद चल रहा था। मंगलवार रात करीब 10:30 बजे तीनों के बीच फिर कहासुनी हुई, जो अचानक हिंसक झड़प में बदल गई। आरोप है कि गुलशन ने पहले सोनू पर गोली चलाई और इसके बाद चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिससे उसके गर्दन पर गंभीर जख्म हो गया।

इसी दौरान गश्ती पुलिस मौके पर पहुंच गई। सोनू के साथ मौजूद लोगों ने गुलशन और हिमांशु को पकड़ने की कोशिश की, जिसमें पुलिस ने गुलशन को मौके से गिरफ्तार कर लिया, जबकि हिमांशु अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस ने गुलशन के पास से खून से सना चाकू भी बरामद किया है। डीएसपी ने बताया कि पूछताछ में गुलशन ने स्वीकार किया है कि गोली लगने की पुष्टि न होने पर चाकू से हमला किया गया। उन्होंने यह भी बताया कि अक्टूबर महीने में भी दोनों पक्षों के बीच विवाद हो चुका है। सोनू पर पहले शराब तस्करी से जुड़े मामलों में जेल जाने का आरोप रहा है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और फरार आरोपी की तलाश जारी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments