Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए देर रात पटना रेफर कर दिया। डॉक्टरों के अनुसार, सोनू के शरीर में गोली लगने की पुष्टि एक्स-रे जांच के बाद ही हो सकेगी। नगर डीएसपी-2 राकेश कुमार ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि कुतुबगंज निवासी गुलशन और उसका दोस्त हिमांशु का सोनू चौरसिया के साथ पहले से विवाद चल रहा था। मंगलवार रात करीब 10:30 बजे तीनों के बीच फिर कहासुनी हुई, जो अचानक हिंसक झड़प में बदल गई। आरोप है कि गुलशन ने पहले सोनू पर गोली चलाई और इसके बाद चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिससे उसके गर्दन पर गंभीर जख्म हो गया।
इसी दौरान गश्ती पुलिस मौके पर पहुंच गई। सोनू के साथ मौजूद लोगों ने गुलशन और हिमांशु को पकड़ने की कोशिश की, जिसमें पुलिस ने गुलशन को मौके से गिरफ्तार कर लिया, जबकि हिमांशु अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस ने गुलशन के पास से खून से सना चाकू भी बरामद किया है। डीएसपी ने बताया कि पूछताछ में गुलशन ने स्वीकार किया है कि गोली लगने की पुष्टि न होने पर चाकू से हमला किया गया। उन्होंने यह भी बताया कि अक्टूबर महीने में भी दोनों पक्षों के बीच विवाद हो चुका है। सोनू पर पहले शराब तस्करी से जुड़े मामलों में जेल जाने का आरोप रहा है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और फरार आरोपी की तलाश जारी है।



