Homeनालंदानशा खुरानी गिरोह का शिकार बना बस यात्री, दो लाख रुपए उड़ाए

नशा खुरानी गिरोह का शिकार बना बस यात्री, दो लाख रुपए उड़ाए

Bihar: नालंदा जिले के लहेरी थाना क्षेत्र अंतर्गत रविवार की सुबह रामचंद्रपुर बस स्टैंड के पास युवक को अचेत अवस्था में पाया गया बताया जा रहा है कि नशाखुरानी गिरोह ने पेड़ा खिलाकर यात्री के बैग से 2 लाख लेकर फरार हो गए थे रविवार की सुबह अचेत अवस्था में स्वजनों और पुलिस ने उसे सदर अस्पताल पहुंचाया इलाज और होश आने के बाद उसने बताया कि वह विशाखापट्टनम में स्टील प्लांट में सुपरवाइजर का काम करता है और पटना जिला के बख्तियारपुर के रानी सराय गांव का रहने वाले हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

लहेरी थाना

2 दिन पहले विशाखापट्टनम से ट्रेन पर सवार होकर रांची आए थे उसके बाद पटना आने के लिए ट्रेन का इंतजार कर रहे थे तभी लाल शर्ट पहने युवक मिला और बातचीत में जान पहचान बना कर बस से बिहारशरीफ चलने की बात कही उसी की बात मानकर बस स्टैंड टेंपो से दोनों आ गए, बीच में युवक ने बाबा धाम का पेड़ा खिलाकर बस का टिकट कटा कर युवक को बस में बैठा दिया और रुपए से भरा बैग लेकर फरार हो गया स्वजन लगातार नंदकिशोर को फोन कर रहे थे स्विच ऑफ आने पर वह भी घबरा गए और खोजबीन करने लगे इसी बीच रामचन्द्रपुर बस स्टैंड में रविवार की सुबह युवक बेहोशी की हालत में मिला जिसे स्वजन व पुलिस ने इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया।

इलाज के बाद उसकी तो जान बच गई लेकिन कमाई के सारे रुपये बदमाश साथ ले गए, इस संबंध में लहेरी थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि यह मामला रांची का है जहां नशाखुरानी गिरोह ने उसे प्रसाद के रूप में पेड़ खिलाकर बेहोश कर दिया और बैग में रखे दो लाख रुपये लेकर फरार हो गया, अभी तक स्वजन की ओर से कोई आवेदन नहीं मिला है यदि आएगा तो प्राथमिकी दर्ज करने के बाद आगे की कार्रवाई करेंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments