Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

संगठन के द्वारा प्रजातंत्र चौक पर पुतला जलाया गया भाजपा महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष माधवी वर्णवाल ने कहा कि माता काली का अपमान टीएमसी सांसद और फिल्म डायरेक्टर ने द्वारा किया गया है इसे हम बर्दाश्त नहीं कर सकते हम अपने धर्म और संस्कृति की रक्षा करेंगे, वही बजरंग दल के जितेंद्र प्रताप जीतू ने कहा कि माता काली का अपमान फिल्म निर्माता और सांसद द्वारा किया गया है इसी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन और पुतला दहन किया गया है फिल्म का पोस्टर काफी आपत्तिजनक है इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे और उन्होंने जमकर नारेबाजी भी की।
दरअसल फिल्म निर्माता लीना के द्वारा निर्मित डॉक्यूमेंट्री फिल्म काली के पोस्टर में मां की तस्वीर जो दी गई थी उसी को लेकर विवाद छिड़ा हुआ है विवाद के बाद एक टीएमसी सांसद के बयान ने विवाद को और बढ़ा दिया, दरअसल सांसद ने कहा था कि मां काली के कई रूप हैं वह मांस और मदिरा स्वीकार करने वाली हैं, जिसके बाद देश के विभिन्न स्थानों पर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं।