Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जानकारी के अनुसार जिले के दोसुत पंचायत के बेल्ढ़ा के निवासी लक्ष्मण सिंह के पुत्र नीतीश कुमार को शनिवार को अगवा कर लिया गया था उसी रात परिजनों ने थाने में अपहरण का केस दर्ज कराया था, नीतीश के भाई सोनू कुमार ने अपने साले लक्खीसराय जिले के सलोनाचक निवासी राजेश कुमार, ससुर अरुण सिंह, साले राजेश के ससुर पटना जिले के वरुआने गांव निवासी सुधीर सिंह व माफी गांव निवासी गौतम कुमार को नामजद किया गया था।
मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने युवक की बरामदगी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की इसी बीच वारिसलीगंज थाना की पुलिस ने पटना जिले के भदौर थाना की पुलिस के सहयोग से युवक को बरामद कर लिया गया पुलिस ने अरुण सिंह और सुधीर सिंह को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया था।
नीतीश की पकड़उवा शादी सुधीर सिंह की पुत्री के साथ अपहरण के दिन ही गांव के बगीचे स्थित एक मंदिर में करा दी गई थी इसी बीच पुलिस की दबिश के वजह से नीतीश को छोड़ दिया गया बाद में एक विवाहिता के साथ नीतीश की तस्वीर भी वायरल हुई है, पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है मंगलवार को नवादा व्यवहार न्यायालय में उसका बयान दर्ज कराया जा सकता है, वही इस संबंध में थानाध्यक्ष पवन कुमार को बाद में बताया कि युवक की सकुशल बरामदगी हो गई है।