Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मोहर्रम पर्व के दौरान मजार पर चादर पोसी करने जा रहे जुलूस में युवक के द्वारा फिलिस्तीन का झंडा लहराने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। नवादा सदर एसडीओ अखिलेश कुमार और एसडीपीओ महेश चौधरी के द्वारा बयान जारी करते हुए कहा गया है कि कल 15 जुलाई की संध्या 7 बजे नवादा जिला, धमौल थाना को सूचना प्राप्त हुई की धमौल शहर में बिना लाइसेंस का एक छोटा जुलूस निकला है, जिसमें अन्य राष्ट्र के झंडे को दिखलाया गया है। तत्क्षण SDPO पकरीबरावां के नेतृत्व में सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्यवाही के लिए एक टीम का गठन किया गया।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” tax_term=”58″ order=”desc”]
गठीत टीम के द्वारा देर रात तक मेहनत करते हुए जुलूस में प्रयुक्त झंडा को बरामद किया गया एवं तीन लड़को को निरुद्ध किया गया है। तीनो लड़के को सोमवार को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा। वीडियो जारी होते ही सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल होने लगा और फिर वायरल वीडियो की पुलिस के द्वारा जांच शुरू की गई जांच में पुष्टि हुई की यह वीडियो नवादा जिले का ही है और फिर पुलिस ने इस वीडियो के आधार पर कार्रवाई भी की है।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” tax_term=”3″ order=”desc”]