Bihar: नवादा जिले से एक खबर सामने आ रहा है, जंहा इंदिरा आवास की जांच करने पहुंचे आवास सहायक के साथ गांधीनगर में मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है। जिन्हे जख्मी हालत में सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जंहा उनका इलाज किया जा रहा है। जख्मी आवास सहायक प्रवीण कुमार के द्वारा मारपीट का आरोप शाहबाजपुर के मुखिया राकेश कुमार पर लगाया गया है। वही इस आरोप पर मुखिया राकेश कुमार का कहा है कि आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद है, मेरे द्वारा कोई मारपीट की घटना को अंजाम नहीं दिया गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जख्मी प्रवीण कुमार के शरीर पर मारपीट के कई जख्म भी देखे गए हैं। प्रवीण कुमार ने आरोप लगाया है कि मुखिया के द्वारा कहा गया कि इंदिरा आवास की जांच हमारे शाहबाजपुर सराय में तुम्हारे द्वारा नहीं की जाएगी और यहां पर कोई जांच तुम नहीं करोगे। वही जब हमने इसका विरोध किया तो उन्होंने गांधीनगर में अपने ऑफिस में बुलाकर मेरे साथ मारपीट की गई एवं भद्दी-भद्दी गाली गलौज करते हुए गोली मार देने की धमकी दी गई। आवास सहायक के द्वारा मुखिया पर कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं।
इस पूरी घटना पर मुखिया राकेश कुमार ने कहा कि आवास सहायक के द्वारा इंदिरा आवास के नाम पर लोगों से पैसा लिया गया था। कुछ लोगों का पैसा पास नहीं हुआ था, और उन्हीं लोगों से मारपीट की घटना की जानकारी मिली है। मुखिया ने साफ तौर पर कहा कि उनके द्वारा कोई मारपीट की घटना को अंजाम नहीं दिया गया है।