Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

उक्त आवेदन के आधार पर साइबर थाना कांड 17/24 दिनांक 04.03.24 धारा 379/420 IPC and 66(c) (d) IT act दर्ज किया गया। मामले को गंभीरता से देखते हुए पुलिस अधीक्षक नवादा के निर्देशानुसार थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक SIT टीम का गठन किया गया। तकनीकी अनुसंधान की मदद से इस साइबर फ्रॉड में संलिप्त 4 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया की वो लोग भोले भाले लोगो के फिंगरप्रिंट का क्लोनिंग कर एवं लोन का प्रलोभन देकर उनके बैंक अकाउंट से फ़र्जी तरीके से पैसे की निकासी करते थे। इनसे सधन पूछताछ कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” tax_term=”118″ order=”desc”]
साईबर फ्रॉड मामले में गिरफ़्तार लोगो में नौलेश कुमार पिता-विन्दो राम, ग्राम-भलुआ, थाना-वारिसलीगंज, जिला-नवादा, अनिल कुमार पिता-द्वारिका पासवान, ग्राम-अषाढी. थाना-मुफसिल, जिला-नवादा, राजकुमार पिता-दरबारी चौधरी, ग्राम-मुसमा, थाना-वारिसलीगंज, जिला-नवादा, रामबाबु कुमार पिता-अवध चौहान, ग्राम-इसुआ, थाना-सरमेरा, जिला- नालंदा निवासी शामिल है। उनके पास से मोबाईल 7, लैपटॉप 2, चेक बुक 3, पासबुक 3, ए०टी०एम कार्ड 13, सिम कार्ड 24, पैन ड्राईव 3, ओ०टी०जी० मशीन 5, फिंगर स्कैनर 4, स्टाप मेकिंग मशीन 1, नकली फिंगर प्रिंट 255, कैश 2 लाख रूपया बरामद किया गया है।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” tax_term=”44″ order=”desc”]