Homeकैमूरनवरात्र को लेकर मुंडेश्वरी पर्यटन भवन में डीएम ने पदाधिकारियों के साथ...

नवरात्र को लेकर मुंडेश्वरी पर्यटन भवन में डीएम ने पदाधिकारियों के साथ की बैठक, श्रद्धालुओं की सुरक्षा और उत्तम प्रबंध को लेकर दिए गए दिशा निर्देश

Bihar: कैमूर जिले के भगवानपुर प्रखंड में स्थित माता मुंडेश्वरी के धार्मिक न्यास समिति ने बुधवार को मुंडेश्वरी पर्यटन भवन में डीएम नवदीप शुक्ला के साथ नवरात्र पूजा को लेकर बैठक की, इस बैठक में शारदीय नवरात्रि के दौरान मुंडेश्वरी धाम पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा, उनके पेयजल शौचालय, स्वास्थ्य, उत्तम प्रबंध एवं भीड़ नियंत्रण के लिए निर्धारित जगहों पर पदाधिकारियों और पुलिसकर्मियों की तैनाती आदि के निर्देश दिए। 

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

धार्मिक न्यास के कर्मियों को तैनात करने, धाम पहुंचने वाले पहाड़ी के सड़क पर वाहनों के जाम से निपटने के लिए जगह-जगह वॉकी टॉकी के साथ कर्मियों को खड़ा रहने, मेडिकल टीम को बहाल करने तथा एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध कराने आवश्यक जगह पर लाइटनेस की व्यवस्था पर्याप्त मात्रा में पार्किंग के लिए जगह और आवश्यक जगह पर चेकपोस्ट की व्यवस्था के साथ अन्य बिंदुओं पर चर्चा करते हुए सभी को आवश्यक निर्देश दिए।

साथ ही डीएम ने धार्मिक न्यास परिषद के सचिव अशोक कुमार सिंह से बातचीत कर पिछले सभी नवरात्रों की सुविधाएं एवं व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली, इस मौके पर भभुआ एसडीएम के साथ जिले के कई अधिकारी और विभिन्न के कार्यपालक अभियंता मौजूद रहे, इस मौके पर मुंडेश्वरी धार्मिक न्यास परिषद के सदस्य आलोक सिंह सहित कई उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments