Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र में नवरात्रि के प्रथम दिन सुबह से ही श्रद्धालुओं की मंदिरों में भीड़ जुटने लगी प्रथम दिन मां शैलपुत्री की पूजा संपन्न हुई इसके साथ ही चैनपुर बाजार में स्थित श्री हरसू ब्रह्म धाम मंदिर में सोमवार नवरात्रि के प्रथम दिन भारी तादाद में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी सुबह 4:30 पर हरसू ब्रह्म धाम का पट खुलते ही दर्शन पूजन का तांता लग गया, जो देर रात तक चलता रहा।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मंदिर के पुजारी के मुताबिक हरसू ब्रह्म धाम मंदिर में सोमवार का विशेष महत्व है ऊपर से नवरात्रि का प्रथम दिन जिस कारण से सुबह 4:30 मिनट पर धाम का पट खुलते ही श्रद्धालुओं के दर्शन पूजन का सिलसिला जारी हो गया।
आपको बता दें चैनपुर बाजार में स्थित श्री हरसू ब्रह्म धाम मंदिर की महिमा काफी दूर-दूर तक फैली हुई है कई राज्यों से सामान्य दिनों में भारी तादाद में लोग दर्शन पूजन के लिए पहुंचते हैं, नवरात्रि के अवसर पर तो दर्शन पूजन के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है।
इससे जुड़ी जानकारी हरसू ब्रह्म धाम के सचिव कैलाश पति त्रिपाठी से लिए तो उनके द्वारा बताया गया नवरात्रि के भीड़ को देखते हुए अनुमंडल पदाधिकारी के पास मंदिर कमेटी के माध्यम से आवेदन दिया गया था, ताकि पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की जाए, आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पेयजल शौचालय वाहन पार्किंग आदि की व्यवस्था की गई है।