Homeचैनपुरनवरात्रि के छठे दिन मां कात्यायनी की पूजा, जयकारों से गूंजा माहौल

नवरात्रि के छठे दिन मां कात्यायनी की पूजा, जयकारों से गूंजा माहौल

नवरात्रि के छठे दिन मां कात्यायनी की विधिवत पूजा-अर्चना हुई। मां को 56 भोग अर्पित किए गए और भक्तों की भीड़ जयकारों से गूंज उठी

Bihar, कैमूर/चैनपुर: जिले में नवरात्रि का पर्व पूरे श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। कई स्थानों पर प्रथम दिन से मां दुर्गा की प्रतिमाएं स्थापित कर नौ दिनों तक देवी के विभिन्न स्वरूपों की पूजा-अर्चना हो रही है। वहीं, कुछ स्थानों पर सप्तमी से विशेष अनुष्ठानों की शुरुआत होगी।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

अध्यक्ष रमेश कुमार जायसवाल का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया
श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़

चैनपुर प्रखंड के नगर पंचायत हाटा स्थित केशव नगर वार्ड संख्या-2 में सोमवार को नवरात्रि के छठे दिन मां कात्यायनी की विधिवत पूजा-अर्चना की गई। इस अवसर पर पप्पू जायसवाल की ओर से मां को 56 भोग अर्पित किए गए। कार्यक्रम में पहुंचे नगर पंचायत हाटा के अध्यक्ष रमेश कुमार जायसवाल का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। वहीं, पूजा समिति के सक्रिय कार्यकर्ताओं को चुनरी और माला पहनाकर सम्मानित किया गया तथा उनके सहयोग की सराहना की गई।

पूजा समिति के सदस्य अनिल पटवा, तुलसी सेठ, नीरज जायसवाल, कन्हैया सेठ, नागा जायसवाल, पप्पू जायसवाल, अजय जायसवाल, मनीष जायसवाल और सतीश जायसवाल ने बताया कि नवरात्रि के पहले दिन से ही प्रतिदिन सुबह और शाम भव्य आरती की जा रही है। आरती में बड़ी संख्या में ग्रामीण भक्त शामिल हो रहे हैं। प्रत्येक दिन मां को 56 भोग अर्पित किए जाते हैं। सभी धार्मिक आयोजन पूरी तरह गाइडलाइन के अनुरूप किए जा रहे हैं।

इसके अलावा, खरिगांवा, चैनपुर के हरसू ब्रह्म धाम और करजी अमांव सहित कई अन्य स्थलों पर भी मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की विधिविधान से पूजा-अर्चना जारी है। श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है और लगातार पुलिस गश्ती की जा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments