Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र में धूमधाम से नवरात्रि मनाई जा रही है कई स्थलों पर मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर मां के नौ रूपों की पूजा अर्चना हो रही है तो कई जगह पंडाल आदि तैयार किया जा रहे हैं जहां सप्तमी के तिथि से मां दुर्गा की पूजा अर्चना प्रारंभ होगी, वहीं चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के नगर पंचायत हाटा केशव नगर वार्ड संख्या 2 में नवरात्रि के चौथे दिन भी मां कुष्मांडा की धूमधाम से पूजा अर्चना हुई एवं प्रसाद के रूप में मां को छप्पन भोग लगाएं गए हैं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इससे जुड़ी जानकारी देते हुए केशव नगर पूजा समिति के सदस्यों में अनिल पटवा, तुलसी सेठ, नीरज जायसवाल, कन्हैया सेठ आदि लोगों के द्वारा बताया गया केशव नगर वार्ड संख्या 2 में मां दुर्गा की पूजा अर्चना काफी धूमधाम से की जाती है, नवरात्रि के प्रथम दिन ही मां की प्रतिमा स्थापित कर 9 दिन मां के नौ रूपों की पूजा होती है इस पूजा अर्चना में पूजा समिति के लोग सहित कई श्रद्धालुओं के द्वारा हिस्सा लिया जाता है एवं सुबह और शाम आरती के दौरान छप्पन भोग लगाए जाते हैं।
लगभग 15 वर्ष से अधिक का समय बीत चुका है शुरुआती दौर से ही यह परंपरा चली आ रही है, कई बार तो ऐसा होता है कि एक दिन में दो से तीन-तीन श्रद्धालुओं के द्वारा छप्पन भोग लगाए जाते हैं और मौके पर मौजूद सभी श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण होता है।
वहीं चैनपुर प्रखंड एवं नगर पंचायत के अन्य पूजा स्थलों की बात की जाएं तो कई स्थानों पर मां की पूजा प्रथम दिन से ही शुरू है तो कोई स्थलों पर अभी पंडाल का निर्माण चल रहा है, और उस पंडाल के अंदर ही मां की प्रतिमा के निर्माण का अंतिम कार्य चल रहा है, इन स्थलों पर सप्तमी के तिथि को पूजा अर्चना के बाद मां के नयन खोले जाएंगे।