Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना परिसर में सोमवार को आगामी नवरात्रि और ईद पर्व को लेकर जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय समाज सेवियों के साथ शांति समिति की बैठक हुई, इस मौके पर चैनपुर बीडीओ चंद्रभूषण गुप्ता, चांद चैनपुर सर्किल इंस्पेक्टर मनोज कुमार एवं चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद मौजूद रहे।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इस बैठक से संबंधित जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया नवरात्रि एवं ईद पर्व को लेकर चैनपुर थाने में प्रखंड क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और समाजसेवियों एवं स्थानीय गणमान्य लोगों के साथ शांति समिति की बैठक हुई है बैठक में सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन सभी लोगों को विस्तार से बताया गया है, सभी लोगों को निर्देशित किया गया है बिना अनुमति किसी भी तरह का कोई भी जुलूस का आयोजन नहीं होगा।
वर्तमान समय में आचार संहिता लागू है जिस कारण से अनुमति लेकर जुलूस निकालने वाले समिति के लोगों के द्वारा विशेष ध्यान रखना अनिवार्य है कि किसी भी पार्टी से संबंधित बैनर फोटो सिंबल आदि का उपयोग उस जुलूस में नहीं होगा, साथ ही डीजे पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध है, अश्लील गाने किसी भी स्थिति में नहीं बजाया जाना हैं, जिन समितियों को जुलूस के लिए अनुमति मिलेगी वह पूर्व के रूट चार्ट के अनुसार ही जुलूस का आयोजन करेंगे नए रूट का उपयोग किसी भी स्थिति में नहीं होगा, गाइडलाइन के विरुद्ध अगर जुलूस में कुछ कार्य होता है तो उसकी सारी जवाबदेही जुलूस समिति के कार्यकर्ताओं की होगी।
क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए भी पुलिस के द्वारा लगातार क्षेत्र में गश्ती करते हुए निगरानी की जाएगी, साथ ही सभी महत्वपूर्ण स्थलों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की तैनाती रहेगी, मौके पर जनप्रतिनिधि और समाजसेवियों में अनिल सिंह पटेल, भारत सोनी सहित काफी संख्या में अन्य लोग मौजूद रहे।