Bihar: पूर्णिया, शहर के जेल रोड स्थित होटल के क्रिस्टल के एक कमरे में नर्सिंग की एक छात्रा के द्वारा फंदे से झूल कर आत्महत्या कर लेने का मामला सामने आया है। जिसकी पहचान निशा रानी के रूप में की गई है, जो अररिया जिले के फुलकाहा थाना क्षेत्र के अचरा पंचायत के रहने वाले मदन मेहता की पुत्री बताई जा रही है। जो फिलहाल पटना के मीठापुर स्थित मेडिकल कालेज में नर्सिंग की कोर्स कर रही थी। वह बीएससी नर्सिंग की द्वितीय वर्ष की छात्रा थी। जो 4 अगस्त को यहां आयी थी और पूर्णिया निवासी उसके प्रेमी ने उसे होटल में ठहराया था। घटना की सूचना पर सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार के साथ-साथ सहायक खजांची हाट पुलिस भी मौके पर पहुंच जांच-पड़ताल कर रही है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर गहन जांच किया है। वही घटनास्थल से पुलिस ने सुसाइट नोट भी बरामद किया है, जिसमें प्रेमी की वेबफाई के चलते आत्महत्या करने की बात छात्रा के द्वारा लिखा गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार निशा रानी व शहर के कालेज रोड में कैफे व मनिहारी का दुकान चलाने वाले सूरज कुमार उर्फ बाबुल उर्फ राजा के बीच इंटरनेट मीडिया के जरिए संपर्क हुआ और फिर दोनों के बीच प्रेम हो गया। निशा के पिता का दावा है कि दोनों ने कहीं शादी भी कर ली थी और बेटी के कहने पर इस शादी को सामाजिक रुप देने के लिए वह लड़का के घर भी गया था। लड़का मूल रुप से केनगर थाना क्षेत्र के रहिका गांव का रहने वाला है। राजा के स्वजनों ने शादी से इंकार करते हुए लड़के की शादी कहीं और तय कर दी थी। इससे उसकी बेटी काफी तनाव में थी।
पुलिस को सीसीटीवी फुटेज से जो साक्ष्य मिले हैं, उसके अनुसार लड़की अपने प्रेमी से इसी संबंध में बात करने यहां पहुंची थी। जिसके लिए 4अगस्त को राजा ने ही होटल भी बुक कराया था। आज भी राजा यहां आया था। राजा ने उसका रुम भी खटखटाया मगर नहीं दरवाजा नहीं खुला। वही-होल से उसे फंदे से झूलता देख वह वहां से भाग गया। शक पर होटल संचालक ने कर्मी को दरवाजा खटखटाने को कहा, लेकिन दरवाजा के नहीं खुलने पर इसकी सूचना पुलिस को भी दी। दरवाजा तोड़ उसका शव बरामद किया गया। एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने कहा कि यह पूरी तरह प्रेम प्रसंग में की गई आत्महत्या है। सुसाइट नोट भी मिल गए हैं और इसमें मौत का कारण लड़के व उसके स्वजनों को बताया गया है। प्रेमी युवक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने छापेमारी भी शुरु कर दी है।