Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के नगर पंचायत हाटा में जीविका के माध्यम से 35 छात्र-छात्राओं को नर्सिंग असिस्टेंट के प्रशिक्षण के लिए चयनित करने का कार्य किया गया है, चयनित सभी छात्र छात्राओं से डी डी यू जी के वाई से पहुंचे कर्मी द्वारा छात्र छात्राओं से शैक्षणिक प्रमाण पत्र सहित अन्य दस्तावेजों की छायाप्रति जमा ली गई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इससे जुड़ी जानकारी लेने पर चैनपुर बीपीएम सनोज कुमार के द्वारा बताया गया स्किल डेवलपमेंट के तहत छात्र छात्राओं को तरह तरह के प्रशिक्षण डी डी यू जी के वाई, के माध्यम से दिलवाए जाते हैं इसी क्रम में नर्सिंग असिस्टेंट के ट्रेनिंग के लिए चैनपुर प्रखंड क्षेत्र से कुल 35 छात्र छात्राओं को चयनित करने का कार्य किया गया है, चयनित सभी छात्र छात्राओं को सासाराम में डीडीयूजीकेवाई के द्वारा नर्सिंग असिस्टेंट के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा।
छात्र-छात्राओं से सभी दस्तावेज ट्रेनिंग करवाने के लिए जमा करवा लिए गए हैं। छात्र-छात्राओं को मोटिवेट करने के उद्देश्य से वैसे छात्र-छात्रा जो पूर्व में प्रशिक्षण प्राप्त कर के वर्तमान समय में रोजगार से जुड़े हुए हैं उन बच्चों को बुलाकर मौजूद टीम के सभी छात्र छात्राओं को मोटिवेट करने का कार्य किया गया है, प्रशिक्षण संस्थान से कई निजी संस्थान जुड़े हुए हैं, जहां प्रशिक्षण संपन्न होते ही निजी संस्थानों के द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त किए छात्र छात्राओं को अपने संस्थानों में रोजगार दिया जाता है।
कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर चैनपुर बीपीएम सनोज कुमार के द्वारा किया गया जबकि मौके पर अतुल कुमार सिंह एसी एवं चंदन कुमार, बृजेश कुमार, माधुरी दुबे, अमृतराज, दिनेश कुमार एवं डी डी यू जी के वाई के दिलीप कुमार सिंह मौजूद रहे।