Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
दिए गए आवेदन में बताया कि मोतिहारी शहर के जिला स्कूल के पास स्थित अगरवा निवासी संजय सारंगपुरी कई दिनों से मेरा पीछा कर रहे थे वो मेरे पूर्व परिचित हैं इस बीच मंगलवार को जब विधान सभा से निकली तो जरूरी काम के नाम पर संजय ने अपनी गाड़ी में बुलाया गाड़ी में बैठने के साथ बंदूक तान दिया उस गाड़ी में एक चालक भी था दोनों मिलकर पटना से मोतिहारी जबरन लेकर आए और 2 करोड़ की रंगदारी मांगी नहीं देने पर उन्हें व उनके स्वजनों की हत्या कर देने की धमकी दी।
कुछ देर बाद उनके कुछ रिश्तेदार उन्हें खोजते हुए पहुंच गए इसे भी संजय के सोचना परिचित लोग भी आ जाएंगे इसी दौरान संजय के स्वजन व परिचित लोग भी आ गए व उनपर गोली चलाने लगे, इस बीच मेरे परिवार के लोगों के आने के बाद परिवार के लोग किसी तरह जान बचाकर वहां से निकले।
विधायक की ओर से दिए गए आवेदन के बाद अगरवा निवासी संजय सारंगपुरी ने भी नगर थाना में आवेदन देकर विधायक रश्मि वर्मा, उनके पुत्र अंशु कुमार, नौकर छोटू व चालक जितेन्द्र मेरे घर पर पहुंचे व घर पर लूटपाट कर तीन लाख का आभूषण लूट लिया, मारपीट करने के साथ-साथ जान मारने की धमकी भी दी नगर थाना के पुलिस निरीक्षक विशव मोहन चौघरी ने बताया है कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है जांच की जा रही है जांच के बाद दोषी के खिलाफ कार्रवाई होगी।