Homeचैनपुरनया मोबाइल बेचने का झांसा देकर 26 हजार की ठगी, FIR दर्ज

नया मोबाइल बेचने का झांसा देकर 26 हजार की ठगी, FIR दर्ज

नया मोबाइल बेचने का झांसा देकर 26 हजार की ठगी | चैनपुर में ऑनलाइन फ्रॉड मामला

Bihar, कैमूर: जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम केवा में एक युवक से नया मोबाइल फोन बेचने का झांसा देकर 26 हजार रुपये की ठगी किए जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित युवक को न तो मोबाइल मिला और न ही उसकी रकम वापस की गई, जिसके बाद थक-हारकर उसने थाने में शिकायत दर्ज कराई।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

आधार कार्ड दिखाकर जीत लिया भरोसा
पीड़ित युवक पंकज मौर्या, पिता रमेश सिंह, निवासी ग्राम केवा ने चैनपुर थाना को दिए आवेदन में बताया कि 8 नवंबर 2025 को एक व्यक्ति इश्तियाक सलीम मुकादम, निवासी महाराष्ट्र, ने नया मोबाइल उपलब्ध कराने के नाम पर उससे संपर्क किया। भरोसा दिलाने के लिए आरोपी ने, अपना आधार कार्ड, मोबाइल नंबर भी साझा किया, जिससे पीड़ित युवक झांसे में आ गया।

यूपीआई स्कैन से अलग-अलग किश्तों में कराया भुगतान
आरोपी द्वारा दिए गए यूपीआई स्कैनर (QR कोड) के माध्यम से पंकज मौर्या ने— 20,000 रुपये, 5,000 रुपये, 1,000 रुपये कुल 26,000 रुपये का भुगतान 8 से 12 नवंबर 2025 के बीच किया।
न मोबाइल मिला, न पैसा वापस भुगतान के बाद जब पंकज मौर्या ने मोबाइल की मांग की, तो आरोपी ने जल्द मोबाइल देने का आश्वासन दिया।

समय बीतता गया, लेकिन— न मोबाइल मिला, न ही रकम वापस की गई केवल टालमटोल किया जाता रहा।
चैनपुर थाना में FIR दर्ज, जांच शुरू।

मामले से संबंधित जानकारी देते हुए चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि— “मोबाइल देने के नाम पर ठगी किए जाने से संबंधित आवेदन प्राप्त हुआ है। आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच की जा रही है।”

पुलिस की अपील
पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि ऑनलाइन लेनदेन करते समय अनजान व्यक्तियों पर भरोसा न करें और किसी भी प्रकार की ठगी की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments