Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के नगर पंचायत हाटा में शनिवार की शाम SBI हाटा शाखा का शुभारंभ किया गया, जिसका लोकार्पण राणा आशुतोष कुमार सिंह प्रबंधक निदेशालय भारतीय स्टेट बैंक एवं के वी बंगार राजू मुख्य महाप्रबंधक पटना मंडल, रविंद्र कुमार श्रीवास्तव महाप्रबंधक दक्षिण बिहार एवं विश्वनाथ आचार्य महाप्रबंधक प्रशासनिक कार्यालय के उपस्थिति में संपन्न हुआ।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जानकारी देते हुए SBI हाटा के नव शाखा प्रबंधक एन के झा के द्वारा बताया गया ग्राहकों को सुविधा उपलब्ध करवाने को लेकर नगर पंचायत हाटा में SBI का नया शाखा खोला गया है ग्राहकों को बैंक से जुड़ी सभी सुविधाएं स-समय उपलब्ध करवाई जाएगी, जिसका उद्घाटन 28 दिसंबर की शाम संपन्न हुआ।
मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में नगर पंचायत हाटा के अध्यक्ष रमेश कुमार जायसवाल एवं उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार जायसवाल सहित काफी संख्या में स्थानीय ग्रामीण व ग्राहक मौजूद रहे।
इस अवसर पर मुख्य प्रबंधक (परिचालन) राज कुमार पांडे, चैनपुर एसबीआई वरीय प्रबंधक अजीत कुमार जायसवाल, वरीय सहायक साबिर अंसारी सहित अन्य मौजूद रहे।