Friday, April 4, 2025
Homeरोहतासनगर परिषद में चर्चित करोड़ों के घोटाले के मामले को लेकर निगरानी...

नगर परिषद में चर्चित करोड़ों के घोटाले के मामले को लेकर निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम सासाराम

Bihar: रोहतास जिले के सासाराम नगर परिषद में चर्चित एलईडी लाइट, लैपटॉप, यूरिनल, हाई मास्क लाइट के करोड़ों के घोटाले के मामले में गुरुवार को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम सासाराम पहुंची, निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के अनुसंधानकर्ता सुधीर कुमार ने इस मामले में शिकायतकर्ता पूर्व पार्षद अतेंद्र कुमार सिंह और भोला प्रसाद का बयान दर्ज किया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

निगरानी अन्वेषण ब्यूरो

सासाराम नगर परिषद के इस घोटाले के मामले में वर्ष 2016 में निगरानी विभाग में केस संख्या 93/2016 दर्ज हुआ था जिसमें तत्कालीन कार्यपालक पदाधिकारी राजीव रंजन प्रकाश, कार्यपालक अभियंता विद्युत विभाग अविनाश कुमार, तत्कालीन मुख्य पार्षद नाजिया बेगम, तत्कालीन उप मुख्य पार्षद चंद्रशेखर सिंह और सशक्त स्थाई समिति सदस्य मीरा कौर और शशि पांडे, रीता सिन्हा और विनोद प्रसाद को आरोपी बनाया गया था।

इस मामले में तत्कालीन जिला पार्षद अतेंद्र कुमार सिंह और दशरथ प्रसाद के आवेदन पर जिला पदाधिकारी रोहतास ने जिला भविष्य निधि पदाधिकारी आलोक कुमार एवं अनुमंडल अधिकारी नलिन कुमार की संयुक्त जांच की टीम गठित की थी, जांच टीम द्वारा सौंपे गए प्रतिवेदन के आधार पर डीएम द्वारा विभाग को प्रतिवेदन सौंपा गया जिसके आलोक में नगर विकास विभाग द्वारा निगरानी अन्वेषण ब्यूरो से जांच कराई गई।

निगरानी अन्वेषण ब्यूरो द्वारा जांच उपरांत इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई थी जिसके आलोक में निगरानी की टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए नाजिया बेगम, रीता सिन्हा एवं विनोद प्रसाद को गिरफ्तार किया गया था, दरअसल यह करोड़ो के घोटाले का मामला नगर परिषद के 10 पियाजियो टेंपो, सोलर लाइट, फागिंग मशीन एवं चांद अशरफ द्वारा अपने पिता शेख अशरफ हुसैन को प्राप्त नगर परिषद के लीज के जमीन को अवैध तरीके से बेचने से संबंधित है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments