Homeभागलपुरनगर परिषद के उपसभापति पति पर जानलेवा हमला करने वाले दो शूटर...

नगर परिषद के उपसभापति पति पर जानलेवा हमला करने वाले दो शूटर गिरफ्तार

Bihar: भागलपुर जिले के सुल्तानगंज नगर परिषद् के उपसभापति नीलम देवी के पति रामधनी यादव पर बीते 23 फरवरी को जानलेवा हमला के बाद पुलिस ने मामले को 48 घंटे के अंदर उजागर कर दिया, पुलिस की टीम ने दो शूटर को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान बरियारपुर गांधीपुर के शूटर प्रशांत मंडल और खड़कपुर निवासी शूटर आनंद मंडल के रूप में की गई है, पुलिस की पूछताछ में शूटर प्रशांत मंडल ने बताया कि साजिशकर्ता रणजीत यादव उर्फ कनबुच्चा और उसे जुड़े लोगों की पहचान पता कर ली है दोनों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए बताया कि उन्हें रामधनी यादव की हत्या के लिए पांच लाख की सुपारी दी गई थी।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

पुलिस ने बताया कि साजिशकर्ता की पहचान कर ली गई है बहुत जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा, 5 लाख की सुपारी की अग्रिम राशि शूटरों को पहले ही मिल गई थी बाकि इस हत्या के बाद मिलनी थी, सुल्तानगंज में जयराम की दुनिया में आपसी वर्चस्व कि चल रही जंग में रामाधीन पर जानलेवा हमले को अंजाम दिया गया था योजना हत्या की थी जो सफल नहीं हो सकी, बताते चलें कि सुलतानगंज थाना क्षेत्र के बाईपास स्थित घर के समीप रामधनी सिंह खड़े थे तभी दो बदमाश पहुंचे और भागलपुर जाने का रास्ता पूछने लगे जिसके बाद उन्होंने सीने में गोली मार दी और रामधनी वहीं गिर पड़े थे जिसके बाद में जख्मी हालत में जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया था घटना की जांच के लिए एसएसपी आनंद कुमार ने घटना की जाँच के लिए डीएसपी विधि व्यवस्था डॉ गौरव कुमार के नेतृत में एसआइटी गठित कर दी थी।

रामधनी की पत्नी उपसभापति नीलम देवी ने पुलिस को जानलेवा हमले की घटना जानकारी दी थी, सभापति राजकुमार साह उर्फ गुड्डू, रणजीत यादव उर्फ कनबुच्चा, बिक्रम आदि की भूमिका सामने आने की बात पुलिस अधिकारियों ने कही है, कुछ अहम बिंदुओं और विधि-व्यवस्था को लेकर पुलिस टीम की जाँच कर रही है, बाइक से आए दो शूटरों में एक प्रशांत ने गणित की किताब में पिस्तौल छिपा रखा था जबकि उसका रिश्तेदार शूटर आनंद ने कमर में पिस्तौल रखी थी घटना बाद बाइक पुल के नीचे फेंक हवेली खड़गपुर भाग गया था पुलिस ने बाइक भी बरामद कर ली है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments