Bihar, कैमूर: चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत हाटा से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान महेंद्र साह, पिता स्वर्गीय बसंत साह, निवासी ग्राम हाटा के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके पास से तीन कार्टन (कुल 135 पीस) ब्लू लाइम ब्रांड की देशी शराब बरामद की है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि महेंद्र साह अपने घर के पास शराब की अवैध बिक्री कर रहा है। सूचना के आधार पर जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो आरोपी भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन पुलिस बल की मदद से उसे पकड़ लिया गया। तलाशी के दौरान उसके घर के दरवाजे के पास रखे सफेद और हरे रंग के बोरे से ढकी तीन पेटियां बरामद की गईं, जिनमें कुल 135 पीस देशी शराब रखी हुई थी।
थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए शराब तस्कर को रंगे हाथ पकड़ा गया है। महेंद्र साह पूर्व में भी शराब तस्करी के मामलों में जेल जा चुका है। वर्तमान मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।