Homeचैनपुरनगर पंचायत हाटा में स्वच्छता अभियान, लोगों को जागरूक कर किया गया...

नगर पंचायत हाटा में स्वच्छता अभियान, लोगों को जागरूक कर किया गया डस्टबिन का वितरण

नगर पंचायत हाटा में स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया

Bihar, कैमूर: चैनपुर प्रखंड के अंतर्गत नगर पंचायत हाटा में बुधवार की दोपहर स्वच्छता को लेकर विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान नगर पंचायत की कार्यपालक पदाधिकारी प्रतीक्षा प्रजापति, नगर पंचायत अध्यक्ष रमेश कुमार जायसवाल एवं विभिन्न कर्मियों ने वार्डों में घूमकर लोगों को साफ–सफाई के प्रति जागरूक किया और डस्टबिन का वितरण किया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

डस्टबिन वितरण

अभियान के तहत टीम ने घर-घर जाकर लोगों से संवाद किया और उन्हें स्वच्छता के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी। नगर पंचायत ने प्रत्येक परिवार को दो अलग-अलग डस्टबिन दिए हैं जिनका उद्देश्य गीला और सूखा कचरा अलग-अलग संग्रहित करना है। कचरा निस्तारण व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए लोगों को बताया गया कि जब नगर पंचायत का कचरा वाहन सुबह उनके इलाके से गुजरे, तो वे अपने घरों में रखा कचरा उसी वाहन में डालें।

नगर पंचायत अध्यक्ष रमेश कुमार जायसवाल ने कहा—
“हमारा लक्ष्य है कि नगर पंचायत हाटा पूरी तरह स्वच्छ और स्वस्थ बने। इसके लिए लोगों का सहयोग जरूरी है। उन्हें गीला कचरा जैसे खाद्य अवशेष और रोजमर्रा की रसोई से निकलने वाला कचरा अलग डस्टबिन में रखना है, जबकि सूखा कचरा जैसे प्लास्टिक, कागज़ और अन्य सामग्री दूसरे डस्टबिन में डालनी है।”

उन्होंने आगे कहा कि स्वच्छता बनाए रखने से न केवल वातावरण स्वच्छ रहेगा, बल्कि गंदगी से फैलने वाली बीमारियों से भी लोगों को राहत मिलेगी। लंबे समय तक बेहतरीन स्वच्छता व्यवस्था बनाए रखने के लिए नगर पंचायत नियमित निगरानी और जन-जागरूकता कार्यक्रम चलाएगी।

अभियान में नगर पंचायत के कई कर्मचारी, सफाईकर्मी और स्थानीय लोग सक्रिय रूप से शामिल हुए। पंचायत प्रशासन ने उम्मीद जताई कि लोगों के सहयोग से हाटा नगर पंचायत को साफ और स्वच्छ बनाने का लक्ष्य जल्द ही पूरा होगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments