Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र में पुलिस लगातार अपराध नियंत्रण को लेकर सख्ती बरत रही है, फिर भी नगर पंचायत हाटा में चोरों के हौसले कम होने का नाम नहीं ले रहे। क्षेत्र में एक सप्ताह के भीतर दो बाइक चोरी की घटनाओं ने स्थानीय लोगों की चिंता बढ़ा दी है। दोनों पीड़ितों द्वारा चैनपुर थाने में आवेदन देकर बाइक बरामदगी की मांग की गई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
पहली घटना में ग्राम हाटा निवासी सूरज कुमार सिंह ने थाने में आवेदन देते हुए बताया कि तीन दिन पूर्व रात लगभग 2 बजे वे किसी आवश्यक काम से वाराणसी गए थे। जाने से पहले उन्होंने अपनी हीरो ग्लैमर (लाल रंग) बाइक को हाटा–चकिया रोड स्थित अपनी दुकान के नीचे खड़ा किया था। लौटने पर बाइक गायब मिली। काफी खोजबीन के बाद भी कोई सुराग नहीं मिला।
बाद में उन्होंने नगर पंचायत हाटा कार्यालय में जाकर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कराई, जिसमें एक अज्ञात व्यक्ति सुबह करीब 3 बजे उनकी बाइक ले जाते हुए दिखाई दे रहा है। फुटेज मिलने के बाद भी अपने स्तर से तलाश की गई, लेकिन सफलता नहीं मिली। अंततः उन्होंने चैनपुर थाने में आवेदन दिया।
दूसरी घटना सप्ताह के भीतर तब हुई, जब ग्राम सिरसी निवासी अरबाज खान, पिता मुराद खान, शाम लगभग 7:30 बजे डॉक्टर के यहां दवा लेने आए थे। दवा लेकर निकलने पर उन्होंने पाया कि उनकी बाइक चोरी हो चुकी है। एक सप्ताह में बाइक चोरी की यह दूसरी घटना है, जिससे क्षेत्र में चोरों की सक्रियता को लेकर लोगों में असुरक्षा की भावना बढ़ी है।
मामले पर चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि दोनों बाइक चोरी मामलों में प्राप्त आवेदनों पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस दोनों घटनाओं की जांच कर रही है और जल्द ही चोरी का खुलासा करने का दावा किया है।



