Bihar | कैमूर: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड अंतर्गत नगर पंचायत हाटा में बुधवार की दोपहर सड़क पर किए गए अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन ने सख्त कार्रवाई करते हुए बुलडोजर चलाया। इस दौरान सड़क की भूमि पर अवैध रूप से किए गए कब्जों को ध्वस्त किया गया तथा अतिक्रमणकारियों को कड़ी चेतावनी दी गई कि भविष्य में दोबारा अतिक्रमण करने पर जुर्माने के साथ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!


अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान चैनपुर बीडीओ शुभम प्रकाश, अंचलाधिकारी अनिल कुमार सिंह एवं नगर पंचायत ईओ प्रतीक्षा प्रजापति मौके पर मौजूद रहे। अभियान को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए चैनपुर थाना की पुलिस एवं महिला-पुरुष पुलिस बल की तैनाती की गई थी।
अंचलाधिकारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि नगर पंचायत हाटा में सड़कों की वास्तविक चौड़ाई कहीं 50 फीट, कहीं 52 फीट तो कहीं 46 फीट है, लेकिन स्थानीय लोगों द्वारा अतिक्रमण कर सड़क की भूमि पर कब्जा कर लिया गया था, जिससे सड़क की चौड़ाई सिमटकर मात्र 20 से 25 फीट रह गई थी। इसके कारण प्रतिदिन नगर पंचायत क्षेत्र में जाम की गंभीर समस्या उत्पन्न हो रही थी।
उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन से प्राप्त निर्देश के आलोक में बीते चार दिनों से ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से लोगों को अतिक्रमण हटाने की सूचना दी जा रही थी। इसके साथ ही कई अतिक्रमणकारियों को नोटिस भी जारी किया गया था। निर्धारित समयसीमा समाप्त होने के बाद बुधवार को हाटा मौजा में हाटा से चकिया जाने वाले मार्ग पर पूरे रास्ते में किए गए अतिक्रमण को हटाया गया। इस दौरान तीन लोगों पर जुर्माना भी लगाया गया है।
प्रशासन ने बताया कि अगले चरण में हाटा–खरिगांवा मार्ग पर अतिक्रमण हटाया जाएगा, इसके बाद सरैया मौजा में भी अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाएगा। कुछ ऐसे अतिक्रमण थे, जिन्हें हटाने से अतिक्रमणकारियों को अधिक नुकसान होने की संभावना थी, उन्हें मानवीय आधार पर एक दिन की मोहलत दी गई है। निर्धारित समय के बाद भी यदि अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो प्रशासन द्वारा जबरन कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूला जाएगा।
इस पूरे अभियान के दौरान अंचल कार्यालय के अमीन, राजस्व कर्मी, पुलिस पदाधिकारी एवं भारी संख्या में सुरक्षाबल मौजूद रहे।



