Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत हाटा और जगरिया में प्रशासन की मौजूदगी में अतिक्रमण को हटाने का कार्य किया गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
सर्वप्रथम नगर पंचायत हाटा में अतिक्रमण हटाया गया, इससे जुड़ी जानकारी देते हुए नगर पंचायत हाटा के ईओ शिवम कुमार सिंह के द्वारा बताया गया, दिनेश शर्मा के द्वारा 14 फीट के रास्ते में सूरज चौहान के द्वारा किए गए अतिक्रमण के विरुद्ध अंचलाधिकारी चैनपुर के पास आवेदन दिया गया था, मामला काफी पुराना है, अंचलाधिकारी के द्वारा जांच करवाते हुए अमीन से मापी कराई गई थी, उक्त अतिक्रमण को हटाने के लिए सूरज चौहान के पास कई बार नोटिस भी भेजा गया मगर उनके द्वारा अनुपालन नहीं किया गया, आज 27 दिसंबर की तिथि की दोपहर जेसीबी के माध्यम से 14 फीट के रास्ते को अतिक्रमण मुक्त कर दिया गया है एवं हिदायत दी गई है दोबारा अतिक्रमण करने पर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी मौके पर अंचल कार्यालय के कर्मी सहित चैनपुर के पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल मौजूद रहे।
वही दूसरा मामला जगरिया पंचायत के ग्राम शेरपुर का है, शेरपुर में स्थित प्राथमिक विद्यालय परिसर में नाली के पानी के जमाव को लेकर विद्यालय के प्रधानाध्यापक के द्वारा किए गए शिकायत पर कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण हटवाकर विद्यालय परिसर से गंदे पानी को निकलवाने का कार्य किया गया है।
जानकारी देते हुए चैनपुर बीडीओ उज्जवल कुमार एवं सीओ बब्बन पाल के द्वारा बताया गया प्राथमिक विद्यालय शेरपुर के सामने से गुजरे नाले को कुछ लोगों के द्वारा पाट दिया गया था, जिस कारण से पूरे नाले का पानी विद्यालय के प्रांगण में भरा हुआ था, बच्चों को काफी तकलीफ हो रही थी इसकी शिकायत मिलने पर शुक्रवार के दोपहर चैनपुर पुलिस के सहयोग से पाटे गए के नाले को खाली करवाते हुए नाले को अतिक्रमण मुक्त कर दिया गया है विद्यालय में हो रहे हैं गंदे पानी के जमाव की समस्या दूर हो गई है साथ ही जिन लोगों के द्वारा अतिक्रमण किया गया था उन्हें हिदायत दी गई है दोबारा नाले पर अतिक्रमण न करें ना ही नाले के पानी को रोकने का प्रयास करें दुबारा अतिक्रमण करने की स्थिति में संबंधित लोगों पर कार्रवाई की जाएगी।