Homeचैनपुरनगर पंचायत के सामान्य बैठक में 33 करोड़ से अधिक का बजट...

नगर पंचायत के सामान्य बैठक में 33 करोड़ से अधिक का बजट हुआ पास

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के नगर पंचायत हाटा में सोमवार नगर पंचायत के सभागार कक्ष में ईओ, चेयरमैन, उप चेयरमैन एवं वार्ड पार्षदों की सामान्य बैठक हुई जिसमें 33 करोड़ 20 लाख 78 हजार के बजट को सर्वसम्मति से पास किया गया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH

कार्य योजना से संबंधित जानकारी देते हुए नगर पंचायत हाटा के चेयरमैन रमेश कुमार जायसवाल के द्वारा बताया गया, सोमवार आयोजित सामान्य बैठक में, गत बैठक की संपुष्टि, बोर्ड के द्वारा लिए गए योजनाओं की प्रशासनिक सुकृति देने पर चर्चा हुई जिसके उपरांत, नगर पंचायत हाटा के सौंदर्यीकरण के लिए तैयार किए गए योजना के बजट को सर्वसम्मति से पारित किया गया है, राशि प्राप्त होते ही विकास कार्य प्रारंभ हो जाएगा जिसमें, जिसमें बच्चों के लिए पार्क, तालाबों का सौंदर्यीकरण किया जाएगा।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”54″ order=”desc”]

इसके साथ ही स्मार्ट वार्ड के लिए 4 वार्डो को चयनित किया गया है जहां सभी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी, नगर पंचायत के लोगों के लिए विवाह मंडप का निर्माण होगा, इसके साथ ही सामुदायिक भवन का निर्माण किया जाएगा, बस स्टैंड के अभाव में वाहन मुख्य सड़कों पर ही खड़े रहते हैं और वहीं से भभुआ सहित अन्य स्थलों पर जाते हैं, जिस कारण से जाम की समस्या उत्पन्न होती है, जिसे लेकर बस स्टैंड का निर्माण होगा, शव वाहन खरीदने पर सहमति बनी है, लोगों को सुविधा मुहैया कराने के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था होगी जिसपर सर्व सहमति से सहमति बनी है।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”102″ order=”desc”]

इसके साथ ही राज्य योजना के तहत वैसे मार्गो को चयनित किया गया है, जहां पीसीसी ढलाई नहीं हुआ है लोगों को आने-जाने में समस्या होती है, बरसात के दिनों में लोग परेशान होते हैं उनका चयन करते हुए पीसीसी ढलाई कराई जाएगी, प्रत्येक वार्ड में दो सोलर लाइट लगाए जाएंगे, इस तरह से अन्य और विकास कार्य जिसके खर्चा पूरा ब्यौरा तैयार करते हुए बजट पास किया गया है।
मौके पर ईओ दिनेश दयाल लाल, उप चेयरमैन प्रदीप कुमार केसरी, वार्ड पार्षद डिंपल जयसवाल व सभी वार्ड पार्षद, एवं नगर पंचायत कार्यालय के लिपिक राणा सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”47″ order=”desc”]

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments