Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के नगर पंचायत हाटा में आगामी 10 अक्टूबर को होने वाले नगर निकाय चुनाव को लेकर सभी तैयारियां जोरों पर है, वहीं दूसरी तरफ अध्यक्ष पद उपाध्यक्ष पद एवं पार्षद पद के प्रत्याशी अपने-अपने क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान में जुटे हुए हैं, प्रचार प्रसार लगातार जारी है इन्हीं सब बातों को लेकर निर्वाची पदाधिकारी मधुसूदन प्रसाद के द्वारा हाटा उत्क्रमित मध्य विद्यालय में सभी 117 प्रत्याशियों के साथ बैठक की गई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
उक्त बैठक में डीसीएलआर सह आरओ मधुसूदन प्रसाद, चांद प्रखंड विकास पदाधिकारी शशि भूषण साहू, चैनपुर बीडीओ अजाजुद्दीन अहमद, सीओ पुरेंद्र कुमार सिंह एवं चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी मौजूद रहे।
उपस्थित सभी विभिन्न पदों के प्रत्याशियों को आचार संहिता से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई है, इसके साथ ही प्रचार प्रसार के दौरान किन बातों पर विशेषकर ध्यान में रखना है, जिसके विषय में विस्तार से बताया गया है।
लोगों को संबोधित करते हुए डीसीएलआर सह आरओ के द्वारा बताया गया किसी भी प्रत्याशी के द्वारा मंदिर, मस्जिद, गिरजाघर सहित किसी भी धार्मिक स्थल पर सभा नहीं किया जाएगा, ना ही नवरात्रि के दौरान जिन स्थानों पर मूर्ति स्थापित कर पूजा-अर्चना की जा रही है, वहां किसी तरह कोई बैनर लगाया जाएगा, सभा, नुक्कड़ सभा, लाउडस्पीकर से प्रचार प्रसार एवं वाहनों के उपयोग के लिए अनुमति लेना अनिवार्य है, प्रत्याशियों को परेशानी ना हो जिसके लिए सिंगल विंडो सिस्टम लागू किया गया है, चैनपुर में एक ही स्थल पर प्रत्याशियों को सभी तरह की अनुमति प्रदान की जाएगी।
उन्हें भभुआ जाने की आवश्यकता नहीं है, वह भी महज कुछ ही घंटों में, कोई भी प्रत्याशी किसी अन्य प्रत्याशी पर निजी टिप्पणी नहीं करेंगे, ना ही धार्मिक सद्भाव बिगाड़ने का कार्य करेंगे, अगर ऐसी हरकत या संलिप्तता किसी भी प्रत्याशी की पाई जाती है तो उनके ऊपर कार्रवाई होगी, इसके साथ ही प्रचार प्रसार का कार्य 8 अक्टूबर की शाम 5 बजे समाप्त कर देना है, जिसके उपरांत किसी भी तरह की कोई भी प्रचार प्रसार नहीं होगा, साथ ही प्रचार प्रसार के दौरान या निर्वाचन कार्य में जो भी खर्च प्रत्याशियों के द्वारा किया जाता है, सरकार के द्वारा निर्धारित मापदंड के अनुसार ही किया जाएगा, जिसका वाउचर हर हाल में रखना जरूरी है, सहित कई बातें समझाई गई हैं, मौके पर नगर पंचायत हाटा के सभी 117 प्रत्याशी मौजूद रहे।