Homeमोहनियानिकाय चुनाव के विजय जुलूस में हथियार लहराने वाले को पुलिस ने...

निकाय चुनाव के विजय जुलूस में हथियार लहराने वाले को पुलिस ने पकड़ा

Bihar: कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत मंगलवार को कृषि उत्पादन बाजार समिति में नगर निकाय चुनाव मतगणना के बाद निकाले गए जुलूस में हथियार लहराने वाले को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है, सोशल मीडिया पर पुलिस प्रशासन हरकत में आई और बुधवार को मामले की जांच शुरू करते हुए हारने वाले को हिरासत में ले लिया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

‌वीडियो में पुलिस पता चला कि नगर पंचायत मोहनिया के मुख्य पार्षद हासमती देवी की विजय जुलूस का यह वीडियो है, पुलिस ने हथियार लहराने वाले पहचान कर उसे हिरासत में ले लिया है, उस हथियार की जांच की गई तो वह पटाखा फोड़ने वाला निकला।

मोहनिया थाने में बुधवार को प्रेसवार्ता करते हुए डीएसपी फ़ैज़ अहमद का ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो होने के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और जांच में पाया कि मतगणना के बाद नगर पंचायत के मुख्य पार्षद का परिणाम घोषित हुआ था जिसमें हासुमति देवी विजई हुई थी बिना किसी प्रशासन के अनुमति का जुलूस निकाला गया, जिसमें काफी संख्या में समर्थक शामिल हुए और एकनाली बंदूक जैसा दिखने वाला पटाखा फोड़ने वाला अखबारों में खबर प्रकाशित हुई। ‌

बिना अनुमति जुलूस निकालने के आरोप में मुख्य पार्षद के विरुद्ध मोहनिया थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है अनुसंधान के क्रम में पता चला कि जुलूस में बंदूक असली नहीं बल्कि पटाखा फोड़ने वाला है इससे प्रतीत होता है कि इसमें हथियार का प्रदर्शन नहीं हुआ था फिर भी पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए उचित कार्रवाई कर रही है और थाने में कांड संख्या 697/22 धारा 146, 341, 188 व 336 भवदि के तहत मामला दर्ज किया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments