Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इस बीच यात्रियों की शिकायत है कि उनके द्वारा पुलिस को मदद के लिए फोन किया गया लेकिन पुलिस ने उनकी तत्काल मदद नहीं की, इससे यात्रियों में भारी आक्रोश देखा गया, जबकि घटनास्थल से महज कुछ ही दूरी पर बुंदेलखंड थाना ओपी है, घटना के बाबत पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्रेस नोट जारी किया गया है, जिसमें कहा गया है की घटना की सूचना मिलते ही बुंदेलखंड थाना ओपी की पुलिस मौके पर पहुंची, हालांकि तब तक सभी हथियारबंद बदमाश मौके से भाग गए।
घटना करीब सुबह तीन बजे के आसपास की बताई जा रही है, अंधेरा का फायदा उठाकर बदमाश शहर के खुरी नदी की तरफ भाग निकले हैं, पुलिस के अनुसार लूटपाट में सात मोबाइल बदमाश लेकर भाग निकले हैं, जबकि तीन-चार महिला यात्रियों से चेन व कान के गहने छीने गए हैं पुलिस की ओर से कहा गया है कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में गहनता से जांच की जा रही है, एसआईटी की टीम गठित की गई है, जल्द ही बदमाशों को पुलिस हिरासत में लेगी।