Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!


दरसल उत्पाद थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सूजा भर्रा गांव में अवैध रूप से मिनी शराब फैक्ट्री चलाया जा रहा है। इस सूचना पर उत्पाद थाने की पुलिस ने छापेमारी की तो मौके से पवन कुमार और सौरभ कुमार को गिरफ्तार किया गया। इस फैक्ट्री में स्प्रिट से शराब बनाकर शराब को बोतल में भरकर विभिन्न विदेशी ब्रांड का रेपर लगाकर बाजार में बिक्री किया जाता था।
मामले से संबंधित जानकारी लेने पर उत्पाद अधीक्षक सौरभ कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। जहां मिनी शराब फैक्ट्री का खुलासा हुआ है। इस मामले में फैक्ट्री मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। जबकि मौके से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है उससे पूछताछ की जा रही है। शराबबंदी के बीच शराब तस्कर बेगूसराय में स्प्रीट से शराब बनाकर विदेशी शराब के ब्रांड का रेपर लगाकर विभिन्न ब्रांडों को बाजार में बेचने का काम करता था जिसका खुलासा हुआ है। नए साल को लेकर लगातार पुलिस शराबबंदी को सफल बनाने के लिए छापेमारी अभियान चला रही है इसी दौरान शराब की मिनी फैक्ट्री का भी उद्वेदन किया गया है।