Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
गिरफ्तार किए चारों आरोपियों के पास से 500-500 के 29 लाख नकली नोट बरामद किए हैं जो 100-100 पीस के 58 मंडल में थे, बरामद नकली नोट को एक विशेष केमिकल में डुबाने के बाद वह 500 रुपये के ओरिजनल नोट के रूप में बन जाता है जिसे इस गिरोह के द्वारा बाजार में खपाया जाता था, लखीसराय से नकली नोट की बड़ी खेफ को नवादा में डिलीवरी करनी थी।
इसकी जानकारी देते हुए एसपी पंकज कुमार ने बताया कि नकली नोट कारोबार के नेटवर्क पर बिहार, पटना एसटीएफ भी नजर रख रही थी बिहार में नकली नोट के कारोबार को चला रहे हैं असली सरगना पश्चिम बंगाल का रहने वाला है वहां से कुरियर के माध्यम से नकली नोट की खेप बिहार भेजी जाती है, लखीसराय पुलिस ने शहर के होटल आकाश से नवादा जिले के पकड़ीवर्मा थाना क्षेत्र के भलुआ के उदय सिंह के पुत्र मनीष सिंह और उसकी पत्नी माधुरी देवी को एक बैग और एक थैला में रखे नकली नोट की बड़ी खेप के साथ पहले गिरफ्तार किया गया है।
इन दोनों को नकली नोट की खेप नवादा के एक होटल में देनी थी, पुलिस ने इन दोनों की निशानदेही पर नवादा से अकबरपुर थाना क्षेत्र के राहुल सिंह और सतीश कुमार को भी नकली नोट के साथ गिरफ्तार कर लिया वही इस धंधे से जुड़े अन्य तीन लोग भागने में सफल रहे।
पुलिस ने इनके पास से 4 मोबाइल सेट भी बरामद किया है, वही इस संबंध में एसपी पंकज कुमार ने बताया कि भारतीय मुद्रा के नकली नोट का अवैध कारोबार करने की सूचना पर एएसपी सैयद इमरान मसूद के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया गया जिसमें लखीसराय थानाध्यक्ष चंदन कुमार, एसआई संजीव कुमार, एसआई राहुल कुमार, कबैया थानाध्यक्ष वैभव कुमार, एसआई कुमार संजीव एवं डीआईयू की टीम शामिल थे इनके द्वारा सराहनीय कार्य करते हुए लखीसराय में बड़े नेटवर्क का खुलासा करते हुए गिरफ्तार किया गया है।