Wednesday, April 30, 2025
Homeबिहारनए वित्तीय वर्ष में नई शिक्षक नियमावली को मिली मंजूरी

नए वित्तीय वर्ष में नई शिक्षक नियमावली को मिली मंजूरी

Bihar: नीतीश कैबिनेट बैठक में नए वित्तीय वर्ष की पहली मीटिंग में नए शिक्षकों की नियमावली को मंजूरी मिल गई सातवें फेज के शिक्षक नियमावली पर मुहर लग गई है जिससे राज्य के 3 लाख शिक्षकों को लाभ मिलेगा साथ ही राज्य कर्मियों के महंगाई भत्ते में भी इजाफा किया गया है इसके साथ ही कैबिनेट बैठक में 6 एजेंडो पर मुहर लगी है, राज्य सरकार ने शिक्षक नियुक्ति को लेकर सभी नियोजन इकाई भंग कर दिया है अब नयी इकाइयों से शिक्षकों की नियुक्ति  होगी। ‌

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

बिहार सरकार की नई नियमावली के अनुसार नियोजित शिक्षकों को राज्य कर्मी बनने के लिए प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल होना होगा नियोजित शिक्षकों को उम्र सीमा में छूट दी जाएगी, 12वीं तक के लिए प्रतियोगिता परीक्षा होगी, आठवीं तक के लिए महिलाओं को 50 फ़ीसदी आरक्षण का लाभ मिलेगा।

1
2

 

शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने कहा कि बिहार सरकार ने शिक्षक बहाली के लिए नयी नियमावली का गठन कर दिया है कैबिनेट ने इसे मंजूरी दे दी है सवा दो लाख शिक्षकों की बहाली की जाएगी माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों में 40-45 हजार नियुक्तियां होंगी, शिक्षकों को सरकारी सेवक का दर्जा दिया जाएगा और वेतन भी आकर्षक होगा, नियोजित शिक्षकों को प्रतियोगिता परीक्षा में बैठना होगा जो बिहार लोक सेवा आयोग लेगी।

वही इसने नियमावली का टीईटी-एसटीईटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ ने स्वागत किया है उन्होंने कहा कि सरकार ने बेहतर कदम उठाया है प्रदेश अध्यक्ष मार्कण्डेय पाठक और प्रदेश प्रवक्ता अश्विनी पांडेय ने कहा कि लंबे समय से शिक्षक और शिक्षक अभ्यर्थी सेवा शर्त का इंतजार कर रहे थे देर से ही सही सरकार ने उचित फैसला लिया है, शिक्षकों की समस्याओं और वेतन विसंगतियों को दूर किया जाएगा, राज्यकर्मियों के महंगाई भत्ता में इजाफा किया गया है साथ ही वेतनभोगी और पेंशन भोगी को 1 जनवरी 2023 के प्रभाव से DA का इजाफा किया गया है 42 फीसदी महंगाई भत्ता मिलेगा जिसमें चार फीसदी की बढ़ोतरी की गई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments