Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

- बाइक का पार्ट्स निकालने का आरोप, हुई मारपीट
- विद्युत विभाग की छापेमारी तीन उपभोक्ताओं पर 80 हजार से अधिक का जुर्माना
जानकारी के अनुसार बिहार के अलग-अलग सरकारी विभागों में पदों को भरने के लिए आवेदन निकाले जाएंगे ,जिसके अंतर्गत बिहार लोक सेवा आयोग(BPSC), बिहार कर्मचारी चयन आयोग(BSSC) और बिहार तकनीकी सेवा आयोग (BTSC) शामिल है, इन तीनों संस्थाओं के द्वारा ही बिहार में 17000 से अधिक पदों को भरा जाएगा, दरअसल 17000 पदों में करीब 7300 ऐसे है, जिनका सिर्फ रिजल्ट आना बाकी है, वहीं इसके अलावा करीब 5100 पदों के लिए विज्ञापन भी निकल चुके हैं हालांकि इसके लिए भी परीक्षा यह काउंसलिंग नहीं ली गई है, जबकि 5000 पदों के लिए नए साल में विज्ञापन निकाला जाएगा विज्ञापन का इंतजार किया जा रहा है।
- अज्ञात वाहन के चपेट में आने से बाइक सवार एक की मौत, दूसरा घायल
- माँ के गोद से डेढ़ वर्षीय बच्चे को खेलाने के बहाने लेकर युवक हुआ फरार, जाँच में जुटी पुलिस
बिहार तकनीकी सेवा आयोग इस वर्ष की शुरुआत में नियुक्ति के लिए काउंसलिंग कर ली है वही रिजल्ट भी तैयार हो गया लेकिन कोर्ट में मामला लंबित होने से फाइनल रिजल्ट जारी नहीं किया गया है संभवत अगले साल में इसका रिजल्ट निकाल दिया जाएगा, इसके तहत अलग-अलग विभागों में लगभग 6300 सिविल, इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल जूनियर इंजीनियर की नियुक्ति होने वाली है।
- राहुल गांधी व खरगे से मिले तेजस्वी, किया चुनावी रणनीति पर मंथन
- दानापुर राजद विधायक रीटा लाल यादव के घर एसटीएफ की छापेमारी
इसके अलावा मत्स्य प्रसार अधिकारी की काउंसलिंग भी 16 से 20 दिसंबर के बीच हो चुकी है, वहीं 20 दिसंबर से मत्स्य विकास अधिकारी की काउंसलिंग आयोजन किया जा रहा है जो 24 दिसंबर तक चलेगी, इससे पहले 10 से 16 दिसंबर तक ऑफथेलि्मक असिस्टेंट की नियुक्ति के लिए भी काउंसलिंग हो चुकी है, इन सभी का रिजल्ट अगले साल जारी किया जाएगा, वहीं करीब 4000 आयुष डॉक्टरों की नियुक्ति के लिए बिहार तकनीकी सेवा आयोग ने विज्ञापन निकाला है, बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा संयुक्त परीक्षा अगले वर्ष फरवरी या उसके बाद ली जाएगी, इसके द्वारा 794 पद पर नियुक्ति होनी है, इसके साथ ही असिस्टेंट इंजीनियर की परीक्षा भी अगले वर्ष 26 और 27 मार्च को होगी।
- बिहार के कई जिलों में वज्रपात व आंधी-पानी से पेड़, दीवार एवं कर्कट गिरने से 31 की मौत
- बिहार के विभिन्न विभागों में होंगी 27370 पदों पर नियुक्तियां
67 वीं संयुक्त परीक्षा का विज्ञापन भी अगले साल 2022 में निकलना है, वही बीएसएससी द्वितीय इंटर परीक्षा का विज्ञापन भी अगले वर्ष जनवरी में निकाला जाएगा इसमें 3000 रिक्तियां आने की संभावना है, जिसमें लगभग ढाई हजार रिक्तियां आयोग को मिल चुकी है, तृतीय स्नातक स्तरीय परीक्षा का विज्ञापन भी अगले वर्ष आने वाला है और इसमें भी लगभग दो हजार रिक्तियां रहने की संभावना है जिसमें से डेढ़ हजार रिक्तियां आयोग के पास पहुंच चुकी है।