Homeभागलपुरनई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में हुए श्रद्धालुओं की मौत पर...

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में हुए श्रद्धालुओं की मौत पर शाहनवाज हुसैन ने जताया शोक

Bihar: भागलपुर, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर महाकुंभ के लिए जा रहे श्रद्धालुओं के साथ हुई भगदड़ में कई लोगों की मृत्यु पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन के द्वारा गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा की यह घटना अत्यंत दुखद है, ऐसे समय में विपक्ष को राजनीति से परे रहकर पीड़ितों के प्रति संवेदनशीलता दिखानी चाहिए। उनके द्वारा प्रशासन से भी आग्रह किया गया कि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हो इसके लिए आवश्यक कदम उठाया जाएं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsइसी दौरान रेलवे ने भी यह स्पष्ट किया कि महाकुंभ के दौरान चलाई गई विशेष ट्रेनों को रद्द करने की अफवाहें निराधार हैं। रेलवे ने बताया कि परिचालनिक कारणों से कुछ नियमित ट्रेनों को रद्द किया गया है, किन्तु स्पेशल ट्रेनों का संचालन जारी है। प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और आधिकारिक सूचनाओं पर विश्वास करें।

वही इस घटना को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी एवं उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी चिंता व्यक्त की है और प्रशासन को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने बताया कि लगभग 8-10 करोड़ लोग प्रयागराज में ‘अमृत स्नान’ के लिए उपस्थित हैं, और श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे संयम बरतें और किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। इस दुखद घटना के बाद, प्रशासन और रेलवे ने सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के लिए कदम उठाए हैं ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।

 

 

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments