Homeचैनपुरधूमधाम से मनाया गया श्री हरसू ब्रह्म जयंती महोत्सव

धूमधाम से मनाया गया श्री हरसू ब्रह्म जयंती महोत्सव

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चैनपुर बाजार में स्थित हरसू ब्रह्म धाम मंदिर में गुरुवार 6 फरवरी की तिथि को बाबा हरसू ब्रह्म का जयंती महोत्सव मनाया गया है, आयोजित इस जयंती महोत्सव के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित भव्य भंडारे का आयोजन किया गया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

विधि व्यवस्था संधारण के लिए दो दंडाधिकारी बिंदेश्वरी सिंह एवं योगेंद्र कुमार सिंह सहित पुलिस बल की तैनती रही, इसके साथ ही जाम की स्थिति उत्पन्न हो जिसके लिए मुख्य मार्ग में भी जगह-जगह पुलिस बल कि तैनाती की गई थी।
बाबा हरसू ब्रह्म जयंती महोत्सव से संबंधित जानकारी देते हुए मंदिर के कोषाध्यक्ष बद्रीनाथ शुक्ल एवं वरिष्ठ सहयोगियों में ज्ञानेश्वर त्रिपाठी एवं रमेश दत्त त्रिपाठी के द्वारा संयुक्त रूप से बताया गया, इस वर्ष बाबा हरसू ब्रह्म का 649वां जयंती महोत्सव मनाया गया है, इसी तिथि को बाबा हरसू अपना देह त्यागते हुए ब्रह्म रूप में स्थापित हुए थे।

महोत्सव के दौरान सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी शुरू हो गई प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिसमें कई नामी कलाकारों के द्वारा हिस्सा लिया गया है, इसमें मुख्य तौर पर कुसुम पांडे, डॉक्टर पूनम पांडे, अजय पांडे, हंसराज हंस, गीतांजलि साहित्य अन्य कलाकारों का नाम शामिल है, आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भव्य भंडारे का भी आयोजन किया गया है साथ ही निशुल्क पार्किंग आदि की व्यवस्था की गई है।

ताकि श्रद्धालुओं को कोई परेशानी ना हो हालांकि इस वर्ष प्रत्येक वर्ष के अपेक्षा में श्रद्धालुओं की संख्या में काफी कमी है, देर रात्रि में बाबा का सिंगार, आरती हवन के बाद प्रसाद वितरण का कार्य किया गया है, मुख्य सहयोगियों के रूप में सुनील त्रिपाठी, विनोद त्रिपाठी एवं पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि गुड्डू सिंह सहीत अन्य है, जिनके सहयोग से सभी कार्य संपन्न हुए हैं, इसके साथ ही संस्करण विद्यालय के माध्यम से भी निशुल्क अल्पाहार एवं चाय आदि का इंस्टॉल श्रद्धालुओं के लिए लगाया गया जो की काफी सराहनीय रहा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments