Bihar: कैमूर जिले के सभी प्रखंडों में शनिवार 26 जनवरी को धूमधाम से 76 वां गणतंत्र दिवस मनाया गया।
बात की जाए चैनपुर प्रखंड की तो सर्वप्रथम प्रखंड कार्यालय में सुबह 8:30 बजे प्रखंड प्रमुख रिंकू देवी के द्वारा झंडा फहराया गया, मौके पर चैनपुर प्रखंड के बीडीओ शुभम प्रकाश, सीओ बब्बन पाल, पीओ जितेंद्र कुमार सहित टैक्स अध्यक्ष संजय पांडे व समाजसेवी एवं पदाधिकारी मौजूद रहे उसके बाद प्रखंड शिक्षा कार्यालय में झंडोतोलन का कार्य संपन्न किया गया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!











वहां से प्रखंड बाल विकास परियोजना कार्यालय, में झंडोतोलन का कार्य संपन्न हुआ जहां से चैनपुर सीएससी में झंडोतोलन का कार्य प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी सुशील कुमार सिंह के द्वारा किया गया मौके पर चैनपुर बीडीओ सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे जिसके उपरांत पशु चिकित्सालय केंद्र, कृषि कार्यालय एवं बुनियादी केंद्र में उसके उपरांत पीएनबी के आरएसईटीआई प्रशिक्षण संस्थान में झंडोतोलन का कार्य सविता देवी के द्वारा संपन्न किया गया।
जहां से पीएचडी कार्यालय चैनपुर एसबीआई में झंडोतोलन का कार्य संपन्न हुआ उसके उपरांत चैनपुर थाना परिसर में इंस्पेक्टर कार्यालय में इंस्पेक्टर मनोज कुमार के द्वारा जबकि चैनपुर थाना में थानाध्यक्ष विजय प्रसाद के द्वारा झंडा तोलन का कार्य संपन्न किया गया, अंत में नगर पंचायत हाटा कार्यालय में झंडोतोलन का कार्य पंचायत के अध्यक्ष रमेश कुमार जायसवाल के द्वारा संपन्न किया गया है मौके पर नगर पंचायत के सभी कर्मी सहित अन्य समाजसेवी व कर्मी मौजूद रहे।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”45″ order=”desc”]