Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सभी पंचायतों में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती धूमधाम से लोग द्वारा मनाई गई है, उक्त जयंती सभी सरकारी विद्यालय एवं निजी विद्यालय के साथ-साथ, अन्य संस्थानों में भी लोगों के द्वारा मनाया गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 131वीं जयंती के उपलक्ष में चैनपुर प्रखंड के लगभग सभी पंचायतों से झांकी निकाली गई, सभी झांकियां एवं जुलूस हाटा बाजार में आकर सम्मिलित होते हुए बड़े पैमाने पर जुलूस में तब्दील हो गए, जो हाटा बाजार भ्रमण करते हुए अवंखरा, हजरा मदुरना आदि गांव में होते हुए भ्रमण करता रहा।
आयोजित भव्य शोभायात्रा एवं जुलूस में स्थानीय समाजसेवी सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे, नीला गुलाल उड़ाकर लोगों के द्वारा अंबेडकर जयंती की बधाइयां दी गई, वही ग्राम अवंखरा के स्थानीय लोगों के द्वारा निकाली गई शोभायात्रा में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की झांकी एवं सावित्रीबाई फुले की झांकी प्रस्तुत की गई, जिसका स्थानीय लोगों के द्वारा काफी सराहना किया गया है।
आयोजित शोभा यात्रा में बड़े बुजुर्ग सहित नौजवानों की अधिक भीड़ देखी गई, हर तरफ नीला झंडा ही देखा गया, वही सरकारी विद्यालय एवं निजी विद्यालय में छोटे बच्चों के द्वारा देश के विभिन्न महापुरुषों का अभिनय करते हुए लघु नाटक भी प्रस्तुत किए गए।
वहीं कई निजी विद्यालय में विद्यालय के प्रधानाध्यापक के द्वारा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जीवनी के विषय में विस्तार से बताते हुए बच्चों को शिक्षा का महत्व बताया गया, आयोजित झांकी एवं शोभायात्रा में भारी संख्या में लोग सम्मिलित हुए, वही चैनपुर के विधायक सह अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान आयोजित अंबेडकर जयंती समारोह में उपस्थित होकर लोगों को जयंती की बधाई दी, मौके पर अन्य कार्यकर्ता सहित काफी संख्या में स्थानीय लोग भी मौजूद रहे।