Homeचैनपुरधूमधाम और श्रद्धा के साथ संपन्न हुआ चार दिवसीय छठ महापर्व, प्रशासन...

धूमधाम और श्रद्धा के साथ संपन्न हुआ चार दिवसीय छठ महापर्व, प्रशासन रहा मुस्तैद

आस्था, अनुशासन और प्रशासन की सजगता के बीच चार दिवसीय छठ महापर्व का समापन जिलेभर में श्रद्धा और उल्लास के साथ हुआ।

कैमूर (बिहार): जिलेभर में आस्था और श्रद्धा के महापर्व छठ पूजा का चार दिवसीय व्रत सोमवार को उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। पूरे जिले में प्रशासनिक चौकसी देखने को मिली। सभी प्रखंडों में विधि-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस बल और पदाधिकारी तैनात रहे।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

कैमूर के पुलिस अधीक्षक हरिमोहन शुक्ला स्वयं जिले के प्रमुख छठ घाटों का निरीक्षण करते हुए नजर आए। उन्होंने मौके पर उपस्थित अधिकारियों और जवानों को सुरक्षा एवं व्यवस्था से संबंधित आवश्यक निर्देश दिए।

चैनपुर प्रखंड के नगर पंचायत हाटा क्षेत्र में भी छठ पूजा धूमधाम से मनाया गया। हाटा-खरिगांवा मार्ग स्थित बस स्टैंड के पास के सार्वजनिक पोखरे पर नगरवासियों ने श्रद्धापूर्वक सूर्य उपासना की। यह पोखरा नगर पंचायत हाटा का मुख्य छठ घाट माना जाता है।

नगर पंचायत प्रशासन की ओर से पोखरे की सफाई, चारों ओर बांस की बैरिकेडिंग, प्रकाश व्यवस्था और चेंजिंग रूम जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई थीं ताकि व्रती महिलाओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

हालांकि, कुछ छठ व्रतियों ने शिकायत की कि पोखरे का पानी काफी गंदा और बदबूदार था तथा नगर पंचायत द्वारा पानी को बदला नहीं गया, जिससे उन्हें थोड़ी परेशानी हुई।

नगर पंचायत हाटा के अध्यक्ष रमेश कुमार जायसवाल पूजा के दौरान लगातार घाट पर मौजूद रहे और व्यवस्था का जायजा लेते रहे। उनके साथ स्थानीय समाजसेवी भरत सोनी, मनोज गुप्ता समेत कई लोग सक्रिय रूप से सहयोग करते नजर आए।

आस्था, अनुशासन और प्रशासन की सजगता के बीच चार दिवसीय छठ महापर्व का समापन जिलेभर में श्रद्धा और उल्लास के साथ हुआ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments