Bihar: मुजफ्फरपुर (सकरा): जिले के सकरा थाना क्षेत्र अंतर्गत विशुनपुर बघनगरी पंचायत के भुट्टा चौक पर रविवार को उस समय तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई, जब अज्ञात असामाजिक तत्वों ने एक समुदाय विशेष का धार्मिक झंडा उखाड़कर फेंक दिया। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग आक्रोशित हो उठे और दोनों समुदायों के बीच तनाव बढ़ने लगा।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मौके पर पहुंची पुलिस
घटना की सूचना पर सकरा थाना पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंची। स्थिति को बिगड़ने से रोकने के लिए पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई की और ग्रामीणों की मौजूदगी में झंडे को दोबारा उसी स्थान पर लगवा दिया। प्रशासन और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से हालात धीरे-धीरे सामान्य हो सके।
शांति समिति की बैठक
तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए पूर्वी एसडीपीओ टू मनोज कुमार सिंह स्वयं मौके पर पहुंचे। उन्होंने स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों के साथ शांति समिति की बैठक कराई। एसडीपीओ ने स्पष्ट किया कि जिसने भी धार्मिक झंडा हटाकर माहौल खराब करने की कोशिश की है, उसकी पहचान की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
वर्तमान स्थिति
पुलिस और प्रशासन की तत्परता से अब पूरे क्षेत्र में शांति का माहौल है। धार्मिक झंडा को पुनः स्थापित कर दिया गया है और स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। प्रशासन ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और आपसी भाईचारा बनाए रखने की अपील की है।