Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर सहित पुरे जिले में 15 नवंबर से धान की खरीदारी शुरू करने के लिए सरकार के द्वारा निर्देश जारी किया जा चुके है इसके लिए सरकार के द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य भी तय कर दी गई है, लेकिन कभी भी किसानों के फसल एमएसपी के अनुसार खरीदा ही नहीं जाता है, उक्त बातें हस्ताक्षर अभियान चला रहे उत्तम पटेल के द्वारा कहा गया, उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा एमएसपी तय किए जाने के बाद उस दर से खरीदारी हो रही है कि नहीं इसकी कभी निगरानी नहीं की जाती, ना सरकार इस पर ध्यान ही देती है और ना ही प्रशासनिक पदाधिकारियों की नजर इस पर होता है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
एमएसपी का लाभ किसानों को मिले इसके लिए उनके द्वारा गांव-गांव घूमकर हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है, जिसे हस्ताक्षर अभियान के बाद जिलाधिकारी को सौंपा जाएगा, शनिवार को उत्तम पटेल चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के महूला, परसिया, बौरई, खोराडिह, केवा सहित लगभग एक दर्जन गांव का दौरा किया, इन सभी गांव में किसानों से उनके द्वारा आवेदन पर हस्ताक्षर कराया गया और किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य के आधार पर ही धान बेचने की सलाह दी गई।
उन्होंने कहा कि किसानों को जागरूक किया जा रहा है कि यदि कोई भी न्यूनतम समर्थन मूल्य से कम में धान की खरीदारी कर रहा हो तो इसकी शिकायत संबंधित पदाधिकारी से अवश्य करें, उन्होंने कहा कि वह चैनपुर विधानसभा के चारों प्रखंडों में गांव-गांव जाकर किसानों को जागरूक करेंगे और मांगों से संबंधित प्रतिवेदन जिलाधिकारी को भी सौंपेंगे ताकि किसानों को उनका हक अधिकार मिल सके।