Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में धान अधिप्राप्ति की शुरुआत के लिए चैनपुर प्रखंड के सभी पैक्स अध्यक्षों के साथ प्रखंड बीसीओ के द्वारा बैठक करते हुए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए हैं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
बैठक से संबंधित जानकारी देते हुए जिला पैक्स अध्यक्ष सह उदयरामपुर के पैक्स अध्यक्ष कबीर खान के द्वारा बताया गया, बीसीओ के माध्यम से सभी पैक्स अध्यक्षों की बैठक बुलाई गई थी, बैठक में निर्देश प्राप्त हुआ है गोदाम की साफ-सफाई, धान बजन से संबंधित यंत्र की जांच एवं धान अधिप्राप्ति के सूचना के लिए सभी पैक्स गोदामों के बाहर बैनर लगाने के निर्देश हैं, ताकि किसानों को यह जानकारी मिल सके कि धान अधिप्राप्ति का कार्य प्रारंभ हो गया है।
सरकार के निर्देशानुसार 15 नवंबर से धान अधिप्राप्ति का कार्य प्रारंभ है, सभी पैक्स अध्यक्षों के द्वारा भी अपने अपने स्तर से जो जो किसान पैक्स के संपर्क में है उन्हें सूचना दी जा रही है कि आगामी 15 नवंबर से धान की अधिप्राप्ति शुरू है, सहित कई निर्देश दिया गया है मौके पर पैक्स अध्यक्ष विजेंद्र कुमार सिंह, बबलू श्रीवास्तव, मुराद खान, प्रेम प्रकाश पटेल, राजेश सिंह यादव, चंद्रायीत सिंह यादव, शिव भजन प्रसाद, मुस्लिम खान, विभूति सिंह, रविंद्र कुमार पांडे एवं नंदगांव पंचायत के पैक्स अध्यक्ष सह चैनपुर व्यापार मंडल के अध्यक्ष बलवंत सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।