Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

दरअसल धर्म विशेष को लेकर गाए गए गीत से धार्मिक भावनाएं लोगों की आहत हुई हैं इस मामले में मामला दर्ज कर गायक को गिरफ्तार कर लिया है, संगीतकार गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है, मठ मंदिर संरक्षक जिला अध्यक्ष विजय कुमार शर्मा ने बताया कि भोजपुरी गायक जो अश्लील गाना गाकर महिलाओं और एक धर्म विशेष को भावनाओं को आहत पहुंचाने वाली गीतों की बिहार में बहार आई है उन्होंने बताया कि समस्तीपुर पुलिस ने सराहनीय कार्य करते हुऐ गायक को गिरफ्तार कर जेल भेजने का काम किया है, धार्मिक उन्माद फैलाने वाले लोगों का स्थान जेल है।
बताया जा रहा है कि दरभंगा निवासी संगीतकार के द्वारा के धर्म विशेष पर निशाना साधते भोजपुरी गीत लिखा गया था, “ढोड़िये में पढ़ ल नमाज“ इस बोलकी गीत को समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के खरसुंडी निवासी अजय कुमार सिंह ने गाया था, जिसे कुछ दिन पूर्व ही यूट्यूब पर लोड किया गया था, धर्म विशेष को आहत पहुंचाने वाली और महिलाओं के सम्मान को ठेस पहुंचाने वाले भोजपुरी गीत का मामला संज्ञान में आने के बाद इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए कल्याणपुर थाने में गायक और संगीतकार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।