Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के चैनपुर प्रखंड कार्यालय के सामने गुरुवार की दोपहर 12:30 बजे के करीब चैनपुर थाना के रास्ते भभुआ की तरफ जा रहे एक युवक की बाइक विपरीत दिशा से आ रहे बाइक से टकरा गई उस दौरान बाइक के डिग्गी में भरे अंग्रेजी शराब की बोतल सड़क पर बिखर गई।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

अचानक हुए इस हादसे के बाद बाइक सवार युवक तत्काल किसी तरह से अपनी जान की परवाह न करते हुए बाइक को खड़ी किया और मौके पर से भाग निकला, जबकि दूसरी तरफ सड़क पर गिरे अंग्रेजी शराब की टेट्रा पैक वाहनों के आने-जाने से क्षतिग्रस्त हुए तो कुछ मौजूद लोग लेकर फरार हो गए।
- इलाज के दौरान मरीज की हुई मौत, आक्रोशित लोगों ने सड़क किया जाम
- दो दो बार एजेंट्री मांगने के विरोध पर चालक के साथ मारपीट दर्ज हुई FIR
इस घटना से संबंधित प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के मुताबिक बाइक सवार युवक भभुआ की तरफ जा रहा था, तभी विपरीत दिशा से आ रहे एक बाइक से उसके बाइक टकरा गई जिस कारण बाइक में लगे कपड़ा से बनी डिग्गी क्षतिग्रस्त हो गई, और उस डिग्गी में रखे गए अंग्रेजी शराब के टेट्रा पैक लगभग 40 पीस सड़क पर बिखर गए।
- नव वर्ष के दिन सीतामढ़ी एवं नेपाल के बंधक बने 30 मजदूरों की हुई घर वापसी
- बांग्लादेश में हिन्दुओ व अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार के विरुद्ध एकजुट हुआ सर्व सनातन समाज
अचानक हुए इस हादसे से बाइक चालक घबरा गया और तत्काल उसने अपनी बाइक खड़ी कर मौके पर से भाग निकला जबकि दूसरी तरफ आने जाने वाले वाहन उस रास्ते से गुजरते रहे थे, जिसके नीचे आने से टेट्रा पैक फटकर शराब सड़क पर बह गए और काफी दूर में फैल गया, स्थानीय लोगों के मुताबिक इसकी सूचना लोगों के द्वारा चैनपुर थाने को दी गई थी, प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कुछ लोगों के द्वारा सड़क पर बिखरे ट्रैक पर अपना हाथ साफ कर दिया गया।
- बिहार के कई जिलों में वज्रपात व आंधी-पानी से पेड़, दीवार एवं कर्कट गिरने से 31 की मौत
- बिहार के विभिन्न विभागों में होंगी 27370 पदों पर नियुक्तियां
हीं इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष उदय भानु सिंह के द्वारा बताया गया कि शराब लेकर जा रहे एक युवक की बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी सभी शराब सड़क पर बिखर गए थे जो आने जाने वाले वाहनों के नीचे आने से बर्बाद हो गए, घटना के बाद बाइक चालक मौके पर से भाग निकला था, घटना की सूचना मिली थी तत्काल मौके पर पुलिस बल को भेजा गया था, मगर तब तक सड़क पर बिखरे सभी शराब क्षतिग्रस्त हो चुके थे जबकि बाइक चालक मौके पर से भाग निकला था।