Bihar | मुंगेर: जिले के टेटिया बंबर थाना क्षेत्र अंतर्गत खपरा गांव के कुशवाहा टोला में भूमि विवाद ने मंगलवार को भयावह रूप ले लिया, जब दो सगे भाइयों के बीच हुए हिंसक संघर्ष में दोनों की मौत हो गई। इस दोहरे हत्याकांड से पूरे गांव में दहशत का माहौल है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मृतकों की पहचान शैलेश कुमार सिंह और उनके बड़े भाई मुकेश कुमार सिंह के रूप में हुई है। घटना में छोटे भाई शैलेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल मुकेश ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया।
बताया जा रहा है कि राजेंद्र प्रसाद सिंह के चार पुत्रों में वर्षों पहले बंटवारा हो चुका था, लेकिन शैलेश और मुकेश के बीच रास्ते के लिए जमीन छोड़ने को लेकर लंबे समय से विवाद चला आ रहा था। आए दिन कहासुनी और झगड़े होते रहते थे। मंगलवार को भी इसी विवाद को लेकर पहले बहस हुई, जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गई। आरोप है कि दोनों भाइयों ने एक-दूसरे पर चाकू और लोहे की खंती से हमला किया। शैलेश के पेट और चेहरे पर गंभीर वार किए गए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल मुकेश को संग्रामपुर सीएचसी ले जाया गया, जहां से उसे मुंगेर सदर अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी भी मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मृतक शैलेश की पत्नी सविता कुमारी ने आरोप लगाया कि घटना के समय परिवार के अन्य सदस्य मौजूद थे, लेकिन किसी ने बीच-बचाव नहीं किया और घटना के बाद सभी फरार हो गए। वहीं पुलिस सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच कर रही है। इस दर्दनाक घटना के बाद खपरा गांव में शोक और दहशत का माहौल बना हुआ है।



