Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खरिगांवा में मजदूरी का कार्य करने गए दो मजदूरों के साथ खरिगांवा गांव के ही एक व्यक्ति के द्वारा मारपीट की गई, मारपीट में घायल शिवपूजन राम पिता स्वर्गीय विक्रम राम ग्राम करजांव द्वारा चैनपुर थाने में आवेदन दिया गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मारपीट की घटना से संबंधित जानकारी देते हुए शिव पूजन राम ने बताया है, शुक्रवार की दोपहर 1 बजे के करीब ग्राम करजांव के निवासी गणेश बिंद पिता स्वर्गीय सकालु बिंद के जमीन पर नींव खनने का कार्य कर रहे थे तभी, ग्राम खरिगांवा के निवासी दद्दन यादव पिता स्वर्गीय टप्पू यादव मौके पर पहुंचे और गाली गलौज करते हुए कहने लगे जमीन का नींव क्यों खोद रहे हो, इस पर उनके द्वारा बताया गया कि वह मजदूरी का काम करते हैं और गणेश बिंद के जमीन पर कार्य करने आए हैं।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”115″ order=”desc”]
जिस पर दद्दन यादव के द्वारा जाती सुचक शब्द का इस्तेमाल करते हुए मां-बहन लगाकर गाली देने लगे और खंती से मरने लगे इसमें शिवपूजन राम का एक पैर का खंती से लहू लुहान हो गया जबकि दूसरा पैर टूट गया, वहीं खंती से मारने के कारण छाती की हड्डी भी टूट गई, बीच बचाव करने के लिए गांव के ही रामचंद्र राम जो कि वहां मजदूरी कर रहे थे, पहुंचे तो उनके साथ भी मारपीट की जाने लगी मारपीट में उनके पैर पर भी खंती से मारकर लहु लुहान कर दिया गया, जिसमें वह भी घायल हो गए शोर की आवाज सुनकर लोग मौके पर पहुंचने लगे तो, दद्दन यादव मौके पर से भाग निकले, घायल अवस्था में दोनों लोग चैनपुर थाना पहुंचे जहां से इलाज के लिए अस्पताल में भेजा गया इलाज के उपरांत थाने में पहुंचकर आवेदन दिया गया है।
वहीं इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद के द्वारा बताया गया मारपीट के मामले में प्राप्त आवेदन पर एससी एसटी एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार्रवाई की जा रही है।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”114″ order=”desc”]