Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के चैनपुर एसबीआई बैंक के समीप दो बाइकों की टक्कर में एक महिला घायल हो गई, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है, घायल महिला की पहचान दुर्गावती के निवासी गीता देवी पति बृजेश यादव के रूप में हुई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
दुर्घटना से संबंधित मिली जानकारी के मुताबिक गीता देवी एवं उनके पति बृजेश यादव चैनपुर एसबीआई बैंक में कुछ निजी कार्य से पहुंचे थे, वह बैंक की तरह बाइक मोड़े ही थे तभी सामने से आ रही एक अन्य बाइक भी बैंक की तरफ मुड़ने लगी तभी बीच में एक ई रिक्शा घुस गया इस वजह से दुर्घटना हुई, दुर्घटना में महिला के सर में चोट आई स्थानीय लोगों के सहयोग से चैनपुर सीएचसी में लाकर भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद रेफर किया गया, वहीं दुर्घटना के बाद मौके पर से रिक्शा चालक ई-रिक्शा को लेकर भाग निकला।
वाहन जांच के दौरान नशे में दो लोग हुए गिरफ्तार
Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के केवां नहर के समीप से पुलिस के द्वारा वाहन जांच के दौरान 2 लोगों को शराब के नशे में गिरफ्तार किया है, गिरफ्तार लोगों में भभुआ थाना क्षेत्र के भभुआ वार्ड संख्या 13 के निवासी गोपाल तिवारी पिता हरिशंकर तिवारी एवं गौतम कुमार पिता दद्दन प्रसाद ग्राम सोनबरसा थाना करहगर जिला रोहतास के निवासी का नाम शामिल है।
थानाध्यक्ष के द्वारा बताया गया वाहन जांच के क्रम में ब्रेथ एनालाइजर मशीन से भी जांच चल रही थी, उस दौरान दोनों लोग शराब के नशे में पाए गए, जिन्हें गिरफ्तार कर चैनपुर थाना लाने के उपरांत प्राथमिकी दर्ज करते हुए उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।