Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के हाटा अवखंरा मार्ग में सरपनी पुल एवं दैयत्रा बाबा के बीच बुधवार की सुबह दो बाइकों की टक्कर में एक महिला सहित तीन लोग घायल हो गए, जिसमें एक की स्थिति गंभीर थी, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए भभुआ सदर अस्पताल रेफर किया गया है।
घायलों में एक बाइक पर सवार मोहनिया थाना क्षेत्र के ग्राम भीरखीरा के निवासी अनिल कुमार सिंह एवं उनकी पत्नी संजू देवी जबकि दूसरे बाइक पर चैनपुर बाजार के निवासी आरिफ अंसारी का नाम शामिल है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
दुर्घटना से संबंधित जानकारी देते हुए घायल संजू देवी के द्वारा बताया गया चांद थाना क्षेत्र के ग्राम सोंगर में बुआ की मौत हो गई है, वहां अपने पति अनिल कुमार सिंह के साथ जा रही थी, तभी हाटा अवखंरा मार्ग में पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे बाइक चालक ने जोरदार टक्कर मार दी जिसमें दुर्घटना हुई, और सभी लोग घायल होकर सड़क पर गिर पड़े, स्थानीय लोगों के सहयोग से ई-रिक्शा पर लादकर इन्हें चैनपुर सीएचसी इलाज के लिए भेजा गया, वहीं दूसरे बाइक पर सवार ग्राम चैनपुर बाजार के निवासी आरिफ अंसारी के द्वारा बताया गया अपने गांव चैनपुर से हाटा बाजार कुछ कार्य से जा रहे थे तभी आगे जा रही बाइक गलत दिशा में जाने लगी और इनकी बाइक टकरा गई और दुर्घटना हो गई जिसमें इनके दाहिने पैर की हड्डी टूट गई है।
वही इस दुर्घटना के बाद चैनपुर के निवारी आरिफ अंसारी को दुर्घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजनों के द्वारा निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया जबकि अनिल कुमार सिंह को चैनपुर सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद भभुआ सदर अस्पताल रेफर किया गया है।
वहीं दूसरी घटना भुवालपुर के समीप हुई जहां किसान इंटर कॉलेज से परीक्षा देकर पैदल ही अपने घर लौट रही, भदौरा के निवासी छात्रा बिंदा कुमारी पिता श्याम नारायण यादव को पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार की बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी जिसमें छात्र गंभीर रूप से घायल हो गई, स्थानीय लोगों के सहयोग से चैनपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है।
वहीं इस दुर्घटना से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया दुर्घटना की सूचना मिली थी, मौके पर पुलिस को भेजा गया था मगर तब तक घायलों को इलाज के लिए भेजा जा चुका था।