Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
दुर्घटना से संबंधित मिली जानकारी के मुताबिक वृद्ध महिला अमरावती कुंवर इलाज करने के लिए अपने पुत्र के साथ रामपुर सीएचसी सेंटर जा रही थी, ग्राम खोराड़ीह के समीप सामने से आ रही एक तेज रफ्तार की बाइक से बाइक की टक्कर हो गई जिसमें महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जबकि पुत्र को मामूली चोटे आई है, जिन्हें इलाज के लिए तत्काल चैनपुर सीएचसी लाया गया, जहां स्थिति की गंभीरता को देखते हुए भभुआ सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया, वहां भी महिला की स्थिति गंभीर देखते हुए वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।
परिजनों के मुताबिक वाराणसी ट्रामा सेंटर में जब परिजन इलाज करने के लिए पहुंचे तो चिकित्सकों के द्वारा जांच के दौरान महिला को मृत घोषित कर दिया, यहां से शव को लेकर दोबारा सभी लोग भभुआ सदर अस्पताल पहुंचे शुक्रवार की सुबह शव का पोस्टमार्टम हुआ है। जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। वहीं इस घटना से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद के द्वारा बताया गया अज्ञात वाहन की टक्कर से एक वृद्ध महिला की मौत की बात बताते हुए एक आवेदन प्राप्त हुआ है, मामले में कार्रवाई की जा रही है।