Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
In front of the shepherd’s school in Chainpur police station area of Kaimur district, three people were seriously injured in a head-on collision of two bikes on the main road at around 4 pm on Sunday, Naveen Kumar Yadav among the injured. Father Lorik Singh Yadav Ahirora Panapur Dasauti and father of both Sanjay Kumar Srivastava and Rajiv Kumar Srivastava, Late Ashok Kumar Srivastava village Karhua Uttar Pradesh’s name is included.
दुर्घटना से संबंधित जानकारी देते हुए घायलों के द्वारा बताया गया एक बाइक पर संजय कुमार श्रीवास्तव एवं राजीव कुमार श्रीवास्तव यूपी से भभुआ जा रहे थे जबकि दूसरी बाइक पर नवीन कुमार यादव अपने बाइक से हाटा की तरफ जा रहे थे, चरवाहा विद्यालय के समीप दोनों बाइकों की आमने-सामने की टक्कर हो गई, जिसमें तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए स्थानीय लोगों के सहयोग से उन्हें चैनपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए भभुआ रेफर किया गया है जहां लोगों का इलाज चल रहा है।
चिकित्सकों के द्वारा बताया गया संजय कुमार के पैर में गंभीर चोट है जबकि दो अन्य लोगों को अत्यधिक अंदरूनी चोटें आई हैं बेहतर इलाज के लिए उन्हें भभुआ सदर अस्पताल में रेफर कर दिया गया है।