Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव से दो बच्चों की मां अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई, जिसकी शिकायत पिता ने चैनपुर थाने में आवेदन देते हुए दर्ज कराई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मामले में जानकारी देते हुए विवाहीता के पिता के द्वारा बताया गया है 12 जनवरी 2025, रात 11 बजे उनकी पुत्री अपने दो बच्चों को साथ में लेकर घर से चली गई है, जब घर वालों को पता चला कि वह पुत्री घर में मौजूद नहीं है तो, काफी खोज बीन के बाद यह जानकारी मिली की एक युवक के साथ बीते दो माह से मोबाइल पर वह बातचीत कर रही थी।
उक्त युवक कौन है, इस बात की घर के किसी सदस्यों को जानकारी नहीं है, इन्हें पुर्ण रूप से विश्वास है, संबंधित युवक द्वारा ही बहला फुसलाकर कर इनकी पुत्री को भगा ले जाया गया है, हालांकि पिता के द्वारा संबंधित युवक के मोबाइल नंबर भी दिए गए।
वहीं मामले से संबंधित जानकारी लेने पर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद के द्वारा बताया गया विवाहिता को भगा ले जाने के मामले में पिता के द्वारा दिए गए आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए मामले में कार्रवाई की जा रही है।